नई दिल्ली. विकेटकीपर संजू सैमसन के करियर के तीसरे और तिलक वर्मा के लगातार दूसरे शतक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड की बरसात कर दी. संजू ने मौजूदा सीरीज में दूसरा शतक जड़ा वहीं तिलक के बल्ले से बैक टू बैक दूसरी सेंचुरी निकली. दोनों बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड 210 रन की साझेदारी की. भारत ने जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 1 विकेट पर 283 रन बनाए जो इस फॉर्मेट में उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. संजू और तिलक ने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंदों पर रिकॉर्डतोड़ साझेदारी निभाई.
यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद में 210 रन की नाबाद साझेदारी निभाई जो भारत के लिए इस प्रारूप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही. मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे जिसमें सबसे खास रिकॉर्ड दो भारतीय बल्लेबाजों का एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में शतक जड़ना रहा. हैदराबाद के 22 वर्षीय तिलक ने महज 47 गेंद में नौ चौके और 10 छक्के जड़े जिससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने.
Perfect 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास
IND vs SA 4th T20 Live Score: तिलक-सैमसन के बाद साउथ अफ्रीका में छाए भारतीय गेंदबाज
संजू सैमसन ने 6 चौके और 9 छक्के जड़े
पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सैमसन ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के जमाए. वर्मा के साथ मिलकर सैमसन ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की. तीसरे नंबर पर वर्मा आत्मविश्वास और जोश से भरे दिखे. सैमसन ने पिछली पांच पारियों में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं जिसमें दो बार शून्य पर आउट होना भी शामिल हैं जबकि वर्मा ने लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े. सैमसन 51 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 100 रन पूरे किए. और वर्मा ने अपना सैकड़ा पूरा करने के लिए 41 गेंद खेलीं जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल थे. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने हड़बड़ाहट में लगाम कसने के लिए 17 वाइड गेंद फेंक दी.
संजू सैमसन बने पहले प्लेयर
संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने यह मुकाम सीरीज के चौथे टी20 में हासिल किया. इस दौरा संजू का एक शॉट दर्शक दीर्घा में बैठी महिला के गाल पर जाकर लगा. जिसके बाद महिला जोर जोर से रोने लगी.
Tags: India vs South Africa, Sanju Samson, Tilak Varma
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 23:21 IST