संभल:
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद का रविवार को एक बार फिर सर्वे हो रहा है. इस वजह से आसपास की स्थिति बेहद तनावूपर्ण हो गई है और लोग इस वजह से पत्थरबाजी भी कर रहे हैं. अदालत के आदेश के बाद मस्जिद कमेटी ने सर्वे के लिए अपनी सहमति दी थी और इस वजह से आज दोनों पक्षों की मौजूदगी में यह सर्वे किया गया है. इसी दौरान आसपास हुई पत्थरबाजी में एसपी ने लोगों से कहा कि नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य क्यों खराब कर रहे हो?
बता दें कि सर्वे के कारण संभल में मस्जित के आसपास बेहद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी और इस वजह से बड़ी मात्रा में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया था. हालांकि, इसके बाद भी इलाके में लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई.
संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल, भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव#sambhalmasjidsurvey | #UttarPradesh | #UPNews pic.twitter.com/CAkZqgIjZ0
— NDTV India (@ndtvindia) November 24, 2024बता दें कि पत्थरबाजी और तनावपूर्ण माहौल के बीच सर्वे का काम पूरा होने के बाद सर्वे टीम को ज़िला प्रशासन ने सुरक्षित तरीक़े से इलाके से बाहर निकाला. मौके पर डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज के साथ-साथ एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा भी पहुंच रहे हैं. पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ़ की टीमें भी तैनाती की गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि मौके पर हालात पूरी तरह से काबू में हैं. कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की. जिन लोगों ने पत्थरबाजी की उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.