Agency:आईएएनएस
Last Updated:January 23, 2025, 23:49 IST
संभल के अलीपुर खुर्द में एसडीएम वंदना मिश्रा और एएसआई टीम को निरीक्षण के दौरान जमीन में दबे सोने के सिक्के मिले, जिनमें कुछ ब्रिटिश काल के और कुछ उससे भी पुराने थे.
हाइलाइट्स
- संभल में खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्के.
- सिक्कों में कुछ ब्रिटिश काल के और कुछ उससे भी पुराने.
- एक सिक्के पर राम, सीता और लक्ष्मण की आकृति.
संभल. संभल के ग्राम अलीपुर खुर्द में एसडीएम वंदना मिश्रा और एएसआई की टीम ने गुरुवार को प्राचीन धरोहरों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान टीम को जमीन के अंदर दबे एक मिट्टी की हांडी में बेशकीमती सोने के सिक्के मिले. इन सिक्कों में कुछ ब्रिटिश काल के हैं, जबकि कुछ उससे भी पुराने हैं. एक सिक्के पर राम, सीता और लक्ष्मण की आकृति भी उकेरी हुई थी.
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि अलीपुर खुर्द गांव में एक पुराना आस्था स्थल चिह्नित किया गया है. यह स्थल पहले से ही 1920 से एएसआई द्वारा संरक्षित किया गया है. यहां हमें पुराने मृदभांड और सिक्के मिले. इनमें से कुछ सिक्के ब्रिटिश काल के थे, जबकि कुछ इससे भी पुराने थे. एक सिक्के पर राम, सीता और लक्ष्मण की आकृति बनी हुई थी. इसके अलावा कई अन्य सिक्कों पर विभिन्न आकृतियां उकेरी गई थीं.
अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस ने क्यों हटाए अपने जवान, बिफर गई AAP, जानें वजह
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थल पर पहले एक समाधि थी, जो सोत नदी के किनारे स्थित थी. नदी के पानी के प्रभाव से जब मिट्टी हटने लगी, तो वहां कुछ कंकाल, कमंडल और एक शिला भी मिली. ये सभी प्राचीन वस्तुएं अब संरक्षित की जा रही हैं. इन ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां इनका महत्व समझ सकें.
Location :
Sambhal,Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 23:49 IST
संभल में हो रही थी खुदाई, तभी आई खन-खन की आवाज, आला अफसर नजारा देख रह गए दंग