Ficus Religiosa Benefits: भारत में बीमारियों के इलाज के लिए जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है. आयुर्वेद में इन जड़ी-बूटियों का विशेष महत्व होता है और मॉडर्न रिसर्च में भी इन चीजों को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है. तमाम पत्ते और फूलों में कई केमिकल्स होते हैं, जो इन्हें औषधीय गुणों से भरपूर बनाते हैं. एक ऐसा ही पेड़ पीपल का है, जिसमें तमाम ऐसे तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए दवा जैसा काम कर सकते हैं. पीपल के पत्तों का उपयोग पारंपरिक रूप से स्किन डिजीज में किया जाता रहा है. इन पत्तों को एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर माना जाता है. आमतौर पर पीपल के पेड़ हर जगह सड़क किनारे मिल जाएंगे और आप पीपल के पत्तों का लाभ उठा सकते हैं.
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक पीपल का पेड़ (Ficus Religiosa) आयुर्वेद में विशेष स्थान रखता है. इसके पत्तों में औषधीय गुण होते हैं, जो कई शारीरिक समस्याओं से राहत दिला सकते हैं. पीपल के पत्तों का उपयोग पाचन संबंधी समस्याओं के ट्रीटमेंट में किया जाता है. इन पत्तों में मौजूद औषधीय तत्व पेट के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं. पीपल के पत्तों का सेवन कब्ज, दस्त और सूजन जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक है. इन पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से पाचन क्रिया में सुधार होता है और आंतों की सफाई होती है. पीपल के पत्ते गैस्ट्राइटिस और एसिडिटी जैसी समस्याओं को भी कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
कई रिसर्च में पीपल के पत्तों का सेवन रेस्पिरेटरी सिस्टम को हेल्दी रखने में मददगार माना गया है. इन पत्तों में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, खांसी और जुकाम जैसी श्वसन संबंधित समस्याओं से राहत दिला सकते हैं. पीपल के पत्तों को उबालकर उनका काढ़ा पीने से श्वसन मार्ग को साफ रखा जा सकता है और सांस की समस्याओं से राहत मिल सकती है. पीपल के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं से निजात दिला सकते हैं. इन्हें त्वचा पर लगाने से मुंहासे, दाग-धब्बे और फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याओं में राहत मिलती है. इसके अलावा पीपल के पत्तों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा की जलन और सूजन को भी कम किया जा सकता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि पीपल के पत्ते डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद होते हैं. कई रिसर्च में पता चला है कि पीपल के पत्तों का नियमित सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. पीपल के पत्तों में प्राकृतिक तत्व होते हैं, जो इंसुलिन के स्तर को बढ़ाने और शुगर को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं. इसके लिए इन पत्तों का अर्क निकालकर या काढ़ा बनाकर सेवन किया जा सकता है. पीपल के पत्तों को दिल की सेहत के लिए भी लाभकारी माना जाता है. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व हार्ट हेल्थ बूस्ट करते हैं और बीपी कंट्रोल करते हैं.
सिर्फ फिजिकल ही नहीं, बल्कि पीपल के पत्ते मेंटल हेल्थ के लिए भी लाभकारी हो सकते हैं. पीपल के पत्तों में तनाव कम करने के गुण भी होते हैं, जिनसे मेंटल हेल्थ बेहतर हो सकती है. आयुर्वेद में इन पत्तों को मानसिक स्थिति को सुधारने और शरीर के अंदर पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. पीपल के पत्तों का सेवन या इन्हें उबालकर पीने से मानसिक तनाव, एंजायटी और डिप्रेशन से राहत मिल सकती है. पीपल के पत्ते शरीर को शांत और सुकूनदायक प्रभाव प्रदान करते हैं, जिससे अच्छी नींद में भी मदद मिलती है. पीपल के पत्ते न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अत्यधिक फायदेमंद हैं. हालांकि इन पत्तों का सेवन करने से पहले किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह जरूर लें. अपनी मर्जी से ये पत्ते उपयोग न करें.
यह भी पढ़ें- शरीर के कोने-कोने में जमे यूरिक एसिड का खात्मा कर देंगी 5 अच्छी आदतें, दवा की भी नहीं पड़ेगी जरूरत !
Tags: Diabetes, Health, Home Remedies, Trending news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 08:12 IST