समस्याओं से मुक्ति और भाग्योदय की गारंटी हैं ये टिप्स, आप भी जानें और लाभ लें

2 hours ago 1

वास्तु शास्त्र के अनुसार प्रत्येक दिशा एक अलग ऊर्जा केंद्र का प्रतिनिधित्व करती है. इनमें से प्रत्येक दिशा पर एक शासक ग्रह स्वामी का शासन होता है. इन सभी दिशाओं की अपनी विशिष्ट ऊर्जा विशेषताएं होती हैं और आप उस विशेष दिशा में किस प्रकार का निर्माण कर रहे हैं, उसके आधार पर आपके परिवार पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. जब घर के अंदर कहीं भी गलत सामान को रख देंगे तो इससे व्यक्ति के जीवन के हर पहलू पर असर पड़ता है. हो सकता है कि इससे व्यक्ति के सामाजिक और व्यक्तिगत संबंध प्रभावित होने लगें या फिर उसे किसी तरह के वित्तीय या कानूनी संकट का सामना करना पड़े, हो सकता है उसके घर से लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाये और आपका जीवन संघर्षों से भर जाये. दिनभर हम कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जो हमारे दैनिक क्रियाकलापों से जुड़ा होता है. उन कामों में भी हम कुछ ऐसे काम अनजाने में कर जाते हैं जिससे हम भयानक परेशानी में आ जाते हैं. यकीनन आप अपने जीवन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: निर्धन को भी करोड़पति बना देता है यह राजयोग, क्या आपकी कुंडली में यह है? इन उपायों से करें सक्रिय

आप सभी के विशेष ध्यानाकर्षण के लिये कुछ वास्तु टिप्स:

1- यदि आपके मकान के किसी भी कोने में दोष हो तो वहां शंख बजाना चाहिये, दोष निवारण होगा.

2- घर में दुध वाले वृक्ष से गृहस्वामी फेफडे एवं किडनी के रोग से ग्रस्त होते हैं इसलिए ऐसे किसी भी पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए.

3- घर में बंद घड़ी या खराब गैजेट भाग्य को अवरुद्ध करते हैं और राहु भी खराब फल देने लगता है.

4- पूजा स्थल में सुबह शाम दीपक जलाना सौभाग्य वर्धक है इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है.

5- पलंग के नीचे सामान या चप्पल रखने से ऊर्जा का बहाव अधिक होता है और नींद भी अच्छी नहीं आती.

6- ऑफिस में पीठ के पीछे पुस्तक की अलमारी न रखें इससे बुद्धि भ्रमित होती है.

7- मुकदमे या विवाह से संबंघित फाइल तिजोरी या लॉकर में न रखें इससे बहुत देर होती है.

8- पूजा स्थल के उपर कोई भी वस्तु या मूर्ति,तस्वीर आदि न रखें .

9- पूर्वज के चित्र पूजा कक्ष में रखने से घर में क्लेश एवं रोग होता है इसलिए घर में पूर्वज के चित्र नैऋत्य कोने या पश्चिम में रखें .

10– प्रस्थान के वक्त जुत्ते-चप्पल का नाम लेना अशुभ है इसलिए उन्हें पहले से तैयार रखें.

11- टूटा हुआ दर्पण घर में न रखें इससे नकारात्मकता और अफशकुन होता है.

यह भी पढ़ें: कुंडली में विवाह की बनी हुई है दिक्कत, 10 में से कर लें कोई भी उपाय, जल्द बजेगी शहनाई!

12- बीम के नीचे डाईनिंग टेबल, ऑफिस रखने से उधार रकम वापस नही आती है और टेंशन बढ़ जाता है.

13- शयन कक्ष में जल तथा दर्पण अशुभ है इसलिए कमरे में इनका प्रबंध नहीं रखना चाहिए.

14- छत पर उल्टा मटका रखने से राहु ग्रह कुपित होता है परेशानी आती हैं.

15- भारी अलमारी या फर्नीचर घर में दक्षिण या पश्चिम में रखें.

16- शयनकक्ष, रसोई गृह एवं भोजन कक्ष बीम रहित होना चाहिए.

17- तेजस्वी संतान प्राप्ति के इच्छुक दंपत्ति को एक थाली में भोजन नही करना चाहिए.

18- उत्तर या पूर्व दिशा की ओर तिजोरी का पल्ला खुलना सबसे उत्तम है .

19- किसी भी कक्ष या शयन कक्ष में दरवाजे के पीछे कपडे आदि कुछ भी लटकाना नही चाहिए.

20- सीढीयों के नीचे बैठकर कोइ भी काम न करें.

21- प्रत्येक रविवार को बच्चों को दूध-रोटी और शक्कर अलग अलग या मिलाकर खिलाने से मेघा शक्ति यानि उनकी समझ बढती है.

यह भी पढ़ें: बच्‍चों की मेंटल हेल्‍थ पर भी पड़ता है रंगों का असर! ज्‍योत‍िष शास्‍त्र कैसे करता है मदद, एक्सपर्ट से समझें.

22- मुकदमा–विवाद याझगड़े के कागजात उत्तर, पूर्व या ईशान दिशा में रखने से फैसले जल्दी आते हैं.

23- शयन कक्ष में झुठे बर्तन रखने से कारोबार में कमी आती है और कर्ज बढता है.

24- ईशान कोण में कचरा जमा होता है तो शत्रु वृद्धि होती है इसलिए इसको हमेशा साफ रखें.

25- ईशान कोण में वजन रखना अशुभ है एवं नैऋत्य में जितना अधिक भार हो उतना अच्छा है.

26- रसोई घर में पूजा स्थान रखने से गृह स्वामी धोखा खाता है इसलिए रसोई में पूजा घर बनाने से बचें.

27- नये बर्तनो को घर पर खाली नही ले जाना चाहिए, फल-फूल या मिठाइयां डालना, कुछ न हो तो सिक्के डालकर ले जाना चाहिए.

28- दो उंगली से पकडकर नोट लेना अशुभ है, लेन-देन पांचो उंगलियों से करनी चाहिए.

29- कार्यालय में आगन्तुकों की कुर्सीयो से अपनी कुर्सी कुछ उंची रखें.

30- हमेशा शिकायत करने, रोने से घर में हानिकारक नकारात्मक उर्जा पैदा होती है.

31- घर की देहलीज के अंदर खडे रहकर दान देना चाहिये.

32- स्नान किये बिना दुकान नही जाना चाहिए।

33- किसी भी शुभ चौघड़िया में पीसी गई हल्दी में गंगा-जल मिलाकर मुख्य द्वार के दोनो तरफ ॐ बनाने से अनर्थ संभावना समाप्त हो जाती है.

34- ईशान या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से उधारी और कर्जा दूर होता है.

35- धन प्राप्त करना हो तो दरवाजो को पैर से खोलना, बंद करना छोड़ दें.

36- शीशम के पत्ते को सिरहाने रखकर सोने से स्वप्न दोष समाप्त हो जाता है.

37- बुधवार को कभी भी अपनी पुस्तक किसी उधार देना नही चाहिए.

38- घर के अंदर कभी भी दो दर्पण आमने सामने नही रखने चाहिए.

39- चाय देते समय केतली या जग की नली मेहमानों की तरफ रखने से आपस में गलतफहमी हो जाती है.

40- नये घर में पुराना झाडु ले जाना अशुभ होता है.

Tags: Astrology, Life style, Lifestyle, Vastu tips

FIRST PUBLISHED :

September 23, 2024, 16:29 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article