नई दिल्ली. देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनियां सरकार की नाक के नीचे खेल कर रही थीं, लेकिन नजर से बन नहीं पाईं. जांच में उनकी गलती पकड़ी गई और अब भारी-भरकम जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है. यह खबर सामने आने के बाद शेयर बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक में भी गिरावट दिख रही. इस तरह देखा जाए तो इन दिग्गज कंपनियों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने होंडा, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ सहित 8 कार निर्माता कंपनियों को मानक से ज्यादा कार्बन उत्सर्जन का दोषी पाया है. यह जांच वित्तवर्ष 2022-23 में की गई थी और इसमें आरोप सही पाए जाने पर सरकार कंपनियों पर भारी-भरकम जुर्माना लगा सकती है, जो करीब 7,300 करोड़ रुपये होगा. सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए सभी वाहन निर्माताओं के लिए कार्बन उत्सर्जन का मानक तय कर रखा है.
किस पर लग सकता है सबसे ज्यादा जुर्माना
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई को सबसे ज्यादा 2,800 करोड़ रुपये का जुर्माना झेलना पड़ सकता है. इस मामले में दूसरे पायदान पर भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा हो सकती है, जिस पर 1,800 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. एक और दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स पर भी 1,300 करोड़ रुपये जुर्माना लगाने की बात कही जा रही है. हुंडई पर यह जुर्माना लगता है तो ये रकम वित्तवर्ष 2023 में कमाए कंपनी के कुल मुनाफे का करीब 60 फीसदी रहेगी.
कितना है कार्बन उत्सर्जन का मानक
ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिशिएंसी (BEE) ने सभी कार निर्माताओं के लिए कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल इफिशियंसी का मानक तय कर रखा है. जनवरी, 2023 से लागू हुए इस मानक के तहत प्रति 100 किलोमीटर के लिए 4.78 लीटर फ्यूल से ज्यादा यूज नहीं होना चाहिए और इस दौरान प्रति किलोमीटर 113 ग्राम कार्बन का ही उत्सर्जन होना चाहिए. हालांकि, कार कंपनियों का कहना है कि यह नियम जनवरी में आया, लिहाजा इसे पूरे 2023 के वित्तवर्ष पर लागू नहीं किया जा सकता है. कंपनियों ने इस पर सरकार से और स्पष्टीकरण मांगा है, तब तक इस पर बातचीत जारी रहेगी.
टूट गए कंपनियों के शेयर
इस खबर के बाद से निवेशकों में बिकवाली देखी जा रही और इन कार कंपनियों के स्टॉक भी नीचे आए हैं. गुरुवार सुबह 11.15 बजे महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2.55 फीसदी की गिरावट दिख रही है तो हुंडई मोटर के स्टॉक 1.13 फीसदी की गिरावट पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. इसके अलावा किआ मोटर्स के शेयरों में भी 0.96 फीसदी की गिरावट है.
Tags: Business news, Car Bike News
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:33 IST