उत्तर प्रदेश में किसी कार्यक्रम में हंगामा होने की खबर नई नहीं है. यहां कभी भी और किसी भी बात पर बवाल शुरू हो जाता है. भले ही कोई धरना प्रदर्शन हो या किसी ख़ुशी की पार्टी. ताजा मामला यूपी के एक सांसद द्वारा दी गई दावत का है. सांसद ने मटन-चावल की दावत दी थी. लेकिन खाना खाने की जगह कई लोगों ने जमकर लात घुसे खाए.
ये पूरा हंगामा हुआ मिर्जापुर में. बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने अपने ऑफिस में मटन पार्टी का आयोजन किया था. लेकिन दावत में आए लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ चावल के साथ ग्रेवी परोसी गई. इस बात पर हंगामा शुरू हो गया. दावत में सर्व की गई मटन में पीस था ही नहीं. ऐसे में विवाद मारपीट जा पहुंचा.
एकजुट करने के लिए दी थी पार्टी
मझवां विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को उपचुनाव का आयोजन किया जाना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सांसद ने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए कार्यालय में दावत का आयोजन किया था. लेकिन जब कार्यकर्त्ता खाने पहुंचे तो वहां उन्हें चावल के साथ सिर्फ ग्रेवी दी गई. इससे कई कार्यकर्त्ता नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया.
कहां गए मटन के पीस?
हंगामा शुरू होने पर सवाल किया गया कि ग्रेवी से मटन के पीस कहां चले गए? इसपर बताया गया कि दावत में कई लोग आ गए थे. लेकिन मेहमानों के मुकाबले मटन कम आया है. ऐसे में शुरुआत में खाना खाने आए कार्यकर्ताओं ने पीस खा लिया और बाद में खाने वालों को सिर्फ ग्रेवी दी गई. हंगामा मारपीट तक जा पहुंचा. इस भिड़ंत में कई लोग घायल भी हो गए. वहीं हंगामे के बीच कई लोगों को खाना बांधकर ले जाते हुए देखा गया.
Tags: Ajab Gajab, Food, Khabre jara hatke, Mirzapur news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 11:41 IST