Last Updated:February 02, 2025, 22:40 IST
सिक्सर वाले शर्मा जी ने सीरीज के अंतिम मुकाबले में अकेले इंग्लैंड को हरा दिया. 13 छक्के की मदद से 135 रन बनाने वाले अभिषेक ने गेंदबाजी करते हिुए भी दो विकेट लिए. मैच का आलम ये था कि शर्मा जी के 135 रन के सामने ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अभिषेक शर्मा के 135 रन से भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हराया.
- अभिषेक ने 13 छक्के और 7 चौके लगाए, 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
- अभिषेक ने गेंदबाजी में भी 2 विकेट लिए, इंग्लैंड 97 रन पर सिमटी.
नई दिल्ली. जिस टीम में जीत की जिद्द हो, जिस टीम के खिलाड़ी में अकेले मैच जिताने का माद्दा हो, जिस टीम के पास एक नहीं ग्यारह मैच विनर हो उस टीम को रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. खास तौर पर उस खिलाड़ी पर लगाम लगाना कतई आसान नहीं जो जीत का जुनून लेकर मैदान पर उतरा हो और अकेले विरोधी को पस्त करने का माद्दा रखता हो.
मुंबई की महाभारत में अभिमन्यू बनकर अभिषेक मैदान पर उतरे और उनको रोकने के लिए जितने भी दरवाजे इंग्लैंड टीम ने बनाए थे सभी को शर्मा जी ने तोड़ दिया. हालात ऐसे बने कि जितने रन अभिषेक ने अकेले बनाए उससे 38 रन कम बनाकर पूरी इंग्लिश टीम आउट हो गई और टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली.
अभिषेक ने अकेले हरा दिया
सिक्सर वाले शर्मा जी के रन ‘अभिषेक’ में कैसे इंग्लिश टीम कैसे बह गई इस बात का अंदाजा आप इन आंकड़ो से लगा सकते है. अभिषेक ने 135 रन बनाए वहीं इंग्लैंड की टीम कुल 97 रन बना पाई . अभिषेक ने किल 13 छक्के लगाए वहीं पूरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 4 छक्के मार पाई. इतना ही नहीं अभिषेक शर्मा ने 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जिसके आस पास भी किसी बल्लेबाज के लिए पहुंचना मुश्किल रहा. शर्मा जी ने गेंदबाजी करते हुए भी कमाल का प्रदर्शन किया. अभिषेक ने एक ओवर में ही मेहमान टीम के दो आलराउंडर्स को आउट करके इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. शर्मा जी ने एक ओवर में 3 रन देकर ओवर्टन और कॉर्स को आउट किया. कुल मिलाकर सीरीज के अंतिम मैच में लग कि मुकाबला इंग्लैंड बनाम शर्मा जी था जिसमें बाजी अभिषेक के हाथ लगी.
रिकॉर्ड के राजा बने अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने मुंबई में विस्फोटक बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया . वे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 135 रनों की पारी खेली.अभिषेक ने टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में 54 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए. अभिषेक ने 13 छक्के और 7 चौके लगाए. अभिषेक टीम इंडिया के लिए एक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. 16 पारियों में अभिषेक का टीम इंडिया के लिए यह दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 शतक रोहित ने लगाए हैं. उन्होंने 5 शतक जड़े हैं. पावरप्ले में अभिषेक की बल्लेबाजी की वजह से 95 रन बने जो एक नया रिकॉर्ड है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 22:40 IST