Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 23:39 IST
Onion Price: रिकॉर्ड बुआई को देखते हुए मार्केट में प्याज के थोक भाव में गिरावट आने लगी है. महज 15 दिन में ही प्याज के थोक भाव में 14 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट आ चुकी है. सीकर कृषि उपज मंडी में 15 दिन पहले तक...और पढ़ें
प्याज के भाव में गिरावट आई
सीकर. रिकॉर्ड बुआई को देखते हुए मार्केट में प्याज के थोक भाव में गिरावट आने लगी है. महज 15 दिन में ही प्याज के थोक भाव में 14 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट आ चुकी है. सीकर कृषि उपज मंडी में 15 दिन पहले तक लोकल प्याज 25 से 30 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा था. नई फसल की आवक शुरू होते ही सोमवार को थोक भाव 12 से 16 रुपए प्रति किलो हो गए. कारोबारियों के अनुसार मंडी में प्रतिदिन करीब 2500 बैग प्याज की आवक होने लगी है.
प्याज के थोक भाव में गिरावट
मंडी में 15 दिसंबर के बाद प्याज के थोक भाव में गिरावट जारी है. भावों में गिरावट की वजह है ऑफ सीजन समाप्त होने के बाद रबी सीजन के प्याज की फसल की आवक शुरू हो गई है. सीकर जिले में 15 दिसंबर तक महाराष्ट्र, नासिक व अलवर से आने वाले प्याज की सप्लाई हो रही थी. सीकर में इस बार प्याज की रिकॉर्ड बुआई मानी जा रही है. उद्यान विभाग के अनुसार पिछले साल जिले में प्याज का बुआई रकबा 18 हजार हैक्टेयर के करीब रहा था. इस बार यह आंकड़ा 22 से 23 हजार हैक्टेयर तक माना जा रहा है.
भाव गिरे तो क्यारियों में ही फसल सुखाने लगे किसान
थोक भाव में गिरावट को देखते हुए किसानों ने अगेती फसल के अच्छे भाव की जद्दोजहद शुरू कर दी है. खुदरा बाजार में भी 20 से 25 रुपए किलो हुए भाव खुदरा मार्केट में भी प्याज के भाव में गिरावट आई है. सीकर शहर में खुदरा विक्रेता लोकल प्याज 20 से 25 रुपए प्रति किलो तक बेचने लगे हैं. 15 दिन में ही खुदरा भाव भी 20 से 25 रुपए प्रति किलो तक कम हो गए हैं.
क्टूबर में 100 रु. किलो बिकने के बाद बढ़ा रुझान
पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में नई फसल की बुआई के समय प्याज के खुदरा भाव 80 से 100 रुपए प्रति किलो पहुंच गए थे. इस तेजी को देखते हुए किसानों ने बड़े स्तर पर प्याज की बुआई की है. रसीदपुरा के किसान दुर्गाराम का कहना है कि मैंने इस बार 60 बीघा से ज्यादा में बुआई की है. वहीं खाटूश्यामजी एरिया में श्यामपुरा के किसान रामलाल ने बताया कि महंगे भावों को देखते हुए इस साल पिछले साल से दोगुना एरिया में प्याज की बुआई की है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 23:39 IST
सीकर में प्याज की बंपर पैदावार से मंडी के भाव में आई रिकार्ड तोड़ गिरावट