नई दिल्ली. आईपीएल की तर्ज पर इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में कई लीग खेली जा रही हैं. लेकिन भारतीय खिलाड़ी आईपीएल को छोड़कर अन्य किसी विदेशी लीग में नहीं खेलते हैं. बीसीसीआई की ये नियम महिला क्रिकेट में लागू नहीं है. भारत की महिला क्रिकेटर इस समय ऑस्ट्रेलिया में जारी वीमेंस बिग बैश लीग में खेल रही हैं. लीग के 34वें मुकाबले में गजब हो गया. सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोचर्स की टीमें गुरुवार (21 नवंबर) को आमने सामने थीं. इस मैच में रोमांच चरम पर था. निर्धारित ओवर में दोनों टीमों ने एक समान रन बनाए. विनर के लिए सुपर ओवर में मुकाबला गया लेकिन वहां भी कुछ फायदा नहीं हुआ. सुपर ओवर में दोनों का स्कोर समान रहा, जिसके बाद मुकाबला टाई हो गया.
होबार्ट में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोचर्स के बीच खेले गए मैच में स्कोचर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. 4 गेंद बाकी रहते टीम 126 रन बना सकी. स्कोचर्स की ओर से बेथ मूनी ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली जबकि ब्रूक हैलिडे ने 41 रन बनाए. सिडनी सिक्सर्स की ओर से एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए वहीं कोर्टनी ग्रेस सिपेल और अमेलिया केर ने दो दो शिकार किए.
कौन हो वो गेंदबाज… जो बिना मैच खेले ऑस्ट्रेलिया से लौटा इंडिया, लेफ्ट हैंड पेसर को मिला मौका
20-20 ओवर के बाद दोनों टीमों का स्कोर 126- 126 रन था
पर्थ स्कोचर्स की ओर से रखे गए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स टीम ने स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी के शानदार 67 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में 126 रन बनाए. पर्थ स्कोचर्स की ओर से अलाना किंग ने 3 विकेट चटकाए. स्कोर बराबरी पर खत्म होने के बाद विजेता का फैसला के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया.
क्या कहता है नियम
वीमेंस बिग बैश लीग के नियम के मुताबिक लीग मैचों में स्कोर बराबरी होने के बाद सिर्फ एक बार सुपर ओवर का सहारा लिया जाता है. अगर इसमें रिजल्ट निकल जाए तो ठीक, नहीं तो स्कोर बराबर हुआ तो उसे टाई माना जाएगा. लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में रिजल्ट निकलने तक सुपर ओवर खेला जाता है.
सुपर ओवर में क्या हुआ
सिडनी सिक्सर्स ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग की. एलिस पेरी ने सुपर ओवर में 5 गेंदों पर 15 रन बनाए जबकि एश्ले गार्डनर ने 2 गेंदों पर दो रन की पारी खेली. कुल मिलाकर सिडनी ने 15 रन बनाए. इसके बाद पर्थ स्कोचर्स की ओर से मिकायला हिंकले ने तीन गेंदों पर लगाातर तीन चौके जड़कर सुपर ओवर को भी टाई करा दिया. सुपर ओवर में पर्थ स्कोचर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 3 रन पर एक विकेट गंवा दिए थे. स्कोचर्स ने तीन गेंदों पर 3 रन ही बनाए थे कि उसे पहला झटका लगा. लेकिन तारीफ करनी होगी हिंकले की जिन्होंने अगले 3 गेंदों पर 12 रन बनाकर लगभग हारी हुई बाजी को टाई करा दिया.
Tags: WBBL Record
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 23:25 IST