क्रिससम आने वाला है. ये खुशी और उल्लास से भरा ऐसा त्योहार है कि इसे सिर्फ ईसाई धर्म के अनुयायी ही नहीं अन्य धर्मों के लोग भी धूम-धाम से मनाते हैं. नवंबर खत्म होते-होते क्रिसमस के त्योहार का उत्साह लोगों में भर जाता है. यूं तो नौकरी पेशा या अन्य लोग सर्दियों में आने वाले इस त्योहार के वक्त छुट्टियों पर चले जाते हैं, और घूमते-फिरते हैं, पर एक महिला अपने कुछ साथियों के साथ इस त्योहार के दिन और उसके बाद भी ऑफिस में काम करती रहती है, उसे छुट्टी नहीं मिल पाती. वो इसलिए क्योंकि ये महिला ‘सैंटा क्लॉज’ के ऑफिस (Santa Claus Office) में काम करती है!
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार फिनलैंड देश के उत्तरी हिस्से, लैपलैंड में एक छोटा सा शहर है रोवैनीमी (Rovaniemi). शहर की आबादी करीब 65 हजार है. लोगों का मानना है कि इस शहर में एक छोटा सा गांव है, जहां सैंटा क्लॉज रहते हैं. इस वजह से इसे लोग सैंटा क्लॉज का आधिकारिक शहर भी कहते हैं. इसी वजह सैंटा क्लॉज के दफ्तर के नाम से एक इमारत भी है.
12 सालों से काम कर रही वनीला
क्रिसमस तो साल में एक ही बार आता है, पर सैंटा क्लॉज के गांव में बने उनके दफ्तर में काम करने वाले लोग साल के 365 दिन काम करते हैं. उन्हीं में से एक महिला है वनीला, जो रोवैनीमी की रहने वाली है और उसे सैंटा क्लॉज के एल्फ की उपाधि मिली है. आपको बता दें कि एल्फ एक काल्पनिक प्राणी है जिसके लंबे कान होते हैं और कद में वो काफी छोटा होता है. मान्यताओं में सैंटा क्लॉज के 6 एल्व्स बताए गए हैं. वनीला का कहना है कि कई बार लोग उन्हें असली का एल्फ मान लेते हैं. हालांकि, वनीला उन्हें निराश नहीं करतीं और यही बोलती हैं कि वो असली हैं, मगर मान्यताओं में जिन एल्व्स की चर्चा होती है, वो वैसी नहीं दिखतीं.
गांव घूमने आते हैं टूरिस्ट
वनीला 2012 से सैंटा क्लॉज ऑफिस में काम कर रही हैं. जब क्रिसमस का त्योहार पास आता है तो करीब 50 एल्व्स ऑफिस में काम करते हैं, पर बाकी दिनों में कम होते हैं. दुनियाभर से जो बच्चे सैंटा क्लॉज को खत लिखना चाहते हैं, वो इसी पते पर अपने खत भेजते हैं. इस दफ्तर में एल्फ बनने की कोई उम्र नहीं है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग ये काम करने आते हैं. यहां पर एक शख्स सैंटा क्लॉज बनकर रहता है. दुनियाभर से टूरिस्ट इस गांव में घूमने आते हैं, रेनडियर सफारी का आनंद उठाते हैं, नॉर्दर्न लाइट देखते हैं, ठंड के दिनों में कई दिनों तक होने वाली रात का मजा लेते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सैंटा क्लॉज पोस्ट ऑफिस की शुरुआत 1950 में हुई थी जबकि ऑफिस 1980 के दशक में बना था.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 09:06 IST