Last Updated:January 23, 2025, 23:31 IST
सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में आरोपी हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया. नेटिजन्स ने आरोपी की पहचान पर सवाल उठाए हैं. जबकि पुलिस ने पर्याप्त सबूत होने का दावा किया.
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार.
- नेटिजन्स ने आरोपी की पहचान पर सवाल उठाए.
- पुलिस ने पर्याप्त सबूत होने का दावा किया.
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में चाकू से किए गए हमले ने हमलावर की पहचान और मुंबई पुलिस की विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ नेटिजन्स ने इस बात पर संदेह जताया है कि क्या इस मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद असल में वही शख्स है जिसने खान पर उनके घर पर हमला किया था. सैफ अली खान को 16 जनवरी को बांद्रा पश्चिम इलाके में उनके घर में एक घुसपैठिये ने कई बार चाकू घोंपा था. उन्हें तीन चोटें आईं थीं- दो उनके हाथ पर और एक गर्दन पर और सबसे गंभीर चोट उनकी रीढ़ के पास थी. उनके शरीर में 2.5 इंच का चाकू घोंपा गया था, जिसके बाद उनकी छह घंटे लंबी सर्जरी हुई और मंगलवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई.
बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पुलिस ने तीन दिन की कड़ी तलाशी के बाद ठाणे से गिरफ्तार किया. कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि उसने सैफ अली खान के घर को इसलिए चुना क्योंकि वह बेहद गरीब था. वह किसी अमीर इंसान के घर से चोरी करना चाहता था. मुंबई की एक अदालत ने रविवार को आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
दो तस्वारों की कहानी
हालांकि, नेटिजन्स ने सवाल उठाया है कि क्या फकीर असल में वही शख्स है, जिसने खान पर हमला किया था. कुछ लोगों ने कहा कि ठाणे से गिरफ्तार किया गया शख्स हमले के तुरंत बाद सामने आए पहले सीसीटीवी फुटेज में देखे गए शख्स से अलग दिख रहा था. संबंधित सीसीटीवी फुटेज उस इमारत की छठी मंजिल से ली गई है जहां खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं, इसमें एक व्यक्ति काले रंग का बैग और जैकेट लेकर सीढ़ियों से उतरता हुआ दिखाई दे रहा है. आरोपी के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर ने दावा किया कि फुटेज में दिख रहा व्यक्ति उनके बेटे जैसा नहीं है. फकीर ने टीवी चैनल एबीपी माझा से कहा कि ‘मेरे बेटे शरीफुल फकीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मैंने दोनों तस्वीरें करीब से देखी हैं. मैं अपने बेटे को जानता हूं और दोनों तस्वीरें बिल्कुल अलग हैं.’ आरोपी पिता ने आगे बचाव करते हुए कहा कि उनके बेटे ने कभी अपने बाल लंबे नहीं रखे, जबकि वीडियो में दिख रहे शख्स ने ऐसा किया है.
नए फुटेज में संदिग्ध हमलावर को दादर के लक्ष्मी होटल के पास ‘इकरा’ नामक मोबाइल फोन स्टोर से हेडफोन खरीदते हुए देखा गया. आखिरकार, जब संदिग्ध को पकड़ा गया, तो पुलिस द्वारा दिखाई गई तस्वीर पहली सीसीटीवी छवि से काफी अलग थी. दोनों तस्वीरों में अंतर ने मुंबई पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध आकाश कनौजिया को गिरफ्तार किया था, जबकि यह पता चला था कि उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है.
अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस ने क्यों हटाए अपने जवान, बिफर गई AAP, जानें वजह
दोनों तस्वीरें अलग क्यों हैं?
आरोपी की वास्तविक पहचान पर बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक डिजिटल फोरेंसिक विशेषज्ञ ने कहा कि व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज की गुणवत्ता खराब हो गई है, जिससे गिरफ्तार शख्स के हुलिए से उसका मिलान करना कठिन हो गया है. सिक्योरिटी एक्सपर्ट विकास वर्मा ने कहा कि सीसीटीवी तस्वीरें और वास्तविक दिखावट अक्सर कैमरे की विशेषताओं, रेंज और खराब रोशनी के कारण अलग-अलग होती हैं. उन्होंने कहा कि पिक्सल स्पष्टता बढ़ाकर तस्वीर को बेहतर बनाया जा सकता है. इस बीच, मुंबई पुलिस ने अपने काम का बचाव करते हुए कहा कि उनके पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद है. पुलिस ने कहा कि आरोपी हमले के बाद खान के फ्लैट से भाग गया और करीब दो घंटे तक इमारत के बगीचे में छिपा रहा. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वह मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अभिनेता की बिल्डिंग में भी दीवार फांदकर घुसा था और उसने पाया कि उस समय सुरक्षा गार्ड सो रहे थे.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 23, 2025, 23:31 IST