Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 14:27 IST
Saurabh Sharma News: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में फिर नया खुलासा हुआ है. आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने सौरभ के जीजा विनय हासवानी की प्रॉपर्टी की जांच की मांग की है.
हाइलाइट्स
- कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस में आया नया मोड
- सौरभ के रिश्तेदार के प्रॉपर्टी की जांच की मांग
- संकेत साहू ने पीएम मोदी से लेकर सीएम मोहन यादव तक की शिकायत
ग्वालियर. लोकायुक्त पुलिस कस्टडी में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की रिमांड मंगलवार को पूरी हो रही है. इस बीच सौरभ के करीबियों पर भी अब जांच का दायरा बढ़ सकता है. आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित ED, IT को इस मामले को लेकर शिकायत की है. संकेत साहू ने सौरभ शर्मा के रिश्ते में जीजाजी विनय हासवानी की चल अचल संपत्ति की जांच की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने विनय हांसवानी के अकाउंट ट्रांजैक्शन और बेनामी संपत्ति से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है.
दरअसल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त और ED की कार्रवाई के बाद उसके करीबी भी अब रडार पर आ गए है. ऐसे में सौरभ के नियुक्ति पत्र, नेताओ की नोटशीट सहित परिवहन की करोड़ों की काली कमाई के डायरी पन्ने उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने एक और बड़ा खुलासा किया है.
आरटीआई एक्टिविस्ट ने की शिकायत
आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू का कहना है कि सौरभ की मौसी की लड़की कृति रजौरिया के पति विनय हासवानी सौरभ का जीजा लगता है. उसकी चल अचल संपत्ति से जुड़ी शिकायत जांच एजेंसियों के साथ PM और CM से की है. उनका का कहना है कि सौरव पर कार्रवाई के बाद से विनय हासवानी गायब है. हाल ही में विनय के बिजनिस पार्टनर केके अरोरा के घर ED की कार्रवाई हुई थी.
एडवोकेट संकेत साहू ने बताया कि आरटीआई के जरिए जो जानकारी उनके हाथ लगी है उसमें बेनामी संपत्ति और बड़ा लेनदान सामने आया है. खासकर ग्वालियर के धनेली गांव में 5 अलग-अलग लोगों से 3 करोड़ से ज्यादा की कीमत की जमीन खरीदने का जिक्र मैं तथ्यों के साथ किया है. संकेत की मांग है कि सौरभ केस में जांच कर रही लोकायुक्त, IT और ED जल्द विनय हासवानी को अरेस्ट करें. साथ ही उसकी बेनामी काली कमाई को भी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई में शामिल करें.
Location :
Gwalior,Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 14:27 IST
सौरभ शर्मा जेल में, बाहर रिश्तेदारों की बढ़ी टेंशन, प्रॉपर्टी का होगा हिसाब