बेंगलुरु: कर्नाटका के शिक्षा मंत्री मदू बंगारप्पा तब गुस्से में आ गए जब एक छात्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह टिप्पणी की कि मंत्री कन्नड़ भाषा नहीं जानते. मंत्री ने कन्नड़ में इसे “बेवकूफी” करार देते हुए अधिकारियों से छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. यह घटना उस समय हुई जब मंत्री ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा जैसे कर्नाटका कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET), जेईई और नीट की तैयारी करने वाले लगभग 25,000 छात्रों के लिए एक मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग को लॉन्च किया.
मंत्री का गुस्से में प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर अब वायरल हुए एक वीडियो में मंत्री छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान एक आवाज सुनाई देती है, “शिक्षा मंत्री कन्नड़ नहीं जानते.” इस पर मंत्री तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं, “क्या? कौन है यह? क्या मैं उर्दू बोल रहा हूं?” इसके बाद मंत्री कहते हैं, “कृपया इसे रिकॉर्ड करें और इसके खिलाफ कार्रवाई करें. यह बहुत बेवकूफी है. शिक्षक और बीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को बताइए, इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. मैं चुप नहीं बैठ सकता.”
विपक्ष ने की आलोचना
मंत्री द्वारा छात्र के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देने पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी आलोचना की है. कर्नाटका बीजेपी के आधिकारिक X हैंडल से एक कार्टून पोस्ट किया गया, जिसमें एक छात्र मंत्री से सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, और कैप्शन में कहा गया है, “जब मंत्री छात्रों को बेबाक सवाल पूछने की सलाह देते हैं, तो आप ही सवाल पूछने वाले को बेवकूफ कहते हैं.”
केंद्रीय मंत्री का सवाल
कर्नाटका के सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “क्या मदू बंगारप्पा ने सार्वजनिक रूप से यह नहीं स्वीकार किया था कि वह कन्नड़ नहीं जानते? फिर क्यों @INCKarnataka उस छात्र को सजा दे रहे हैं जिसने उन्हें यह याद दिलाया? वे यहां क्या हासिल करना चाहते हैं? कांग्रेस से और क्या उम्मीद की जा सकती है?”
Tags: Bengaluru News, Karnataka, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:45 IST