जूट के फाइल
Ranchi News: पर्यावरण को देखते हुए एक महिला ने खूबसूरत इको फ्रेंडली स्टडी किट निकाला है. इसमें आपको पेन से लेकर बैग, सा ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 19, 2024, 19:50 IST
रांची. अगर आप एक विद्यार्थी है और आपको इको फ्रेंडली सामान बहुत ही पसंद है.जैसे अगर आप अपने आसपास की चीजें कॉपी पेन से लेकर अपने बैग भी एकदम पर्यावरण फ्रेंडली रखना चाहते हैं, तो फिर आ सकते हैं आप झारखंड की राजधानी रांची के अपर बाज़ार में.जहां पर आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत इको फ्रेंडली स्टडी किट देखने को मिलेगा.
संचालक प्रीति बताती हैं- “पर्यावरण को देखते हुए हमने एक से बढ़कर एक खूबसूरत इको फ्रेंडली स्टडी किट निकाला है. इसमें आपको पेन से लेकर बैग, साइड बैग, कॉपी रखने के लिए फाइल या फिर इंपॉर्टेंट दस्तावेज रखने के लिए फाइल्स. यह सारी चीज देखने को मिलेगी और यह पूरी तरह 100% इको फ्रेंडली है.”
एनवायरमेंट फ्रेंडली स्टडी किट
प्रीति ने बताया, यहां खासतौर पर आपको लकड़ी का पेन देखने को मिलेगा. जो रीफिल भी होता है. इसका टूटने व फटने का डर बिल्कुल नहीं रहता और उसका ग्रिप इतना अच्छा रहता है कि आपके हाथ में एकदम अच्छे से एडजस्ट हो जाता है. एकदम स्लिप नहीं होता. इसलिए भी अभी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.
देखने में एकदम डिफरेंट
इसके अलावा जो दूसरा चीज काफी पसंद किया जा रहा है वह है जूट का बैग. आपको जूट के एक से बढ़कर एक बैग मिलेंगे. छोटे से लेकर बड़ा हर एक साइज में. इंपॉर्टेंट फाइल्स रखने के लिए जूट के फाइल्स भी हैं. इसकी खासियत यह है कि यह आपको भीड़ से थोड़ा अलग करता है. अगर आप इसको कैरी करते हैं तो यह आपको एक ऑथेंटिक लुक भी देता है.
इको फ्रेंडली नोटबुक भी
वहीं, हमारे पास इको फ्रेंडली नोटबुक भी है. इसमें एकदम रा पेपर का इस्तेमाल होता है और इसके कवर में लगे सिल्क के कपड़े में कढ़ाई किया हुआ है. कहीं भी प्लास्टिक जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया है. खासकर वैसे विद्यार्थी जिनका पर्यावरण से खास लगाव है, उनके बीच यह काफी पसंद किया जा रहा है. बैग की कीमत ₹1000 है, फाइल की कीमत ₹300 , पेन ₹50. यानी कि आपको 1000 के अंदर सारी चीज मिल जाएगी.
Edited By- Anand Pandey
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 19:50 IST