हर खम्भों पर क्यू आर कोड से आसानी से शिकायत दर्ज कर सकेंगे
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी ने एक पहल की है. इसके तहत अब उन लोगों को राहत मिल पाएगी जो अपनी कॉलोनी की खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत करना चाहते हैं और दफ्तरों के चक्कर काटकर थक गए हैं क्योंकि अब हर खम्भे पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा. जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी देते हुए कहा है कि जितना बैकलॉग था उस पर काम किया जा रहा है. मेजर ब्लॉक कॉलोनी ग्रुप की शिकायतों को ठीक किया जा चुका है.
टीम कर रही है काम
कहीं-कहीं ऑफ और ऑन लाइट्स खराब होती हैं तो उन्हें रिपेयर भी किया जाता है. इसके लिए टीम पहले से काम कर रही है.कंट्रोल रूम नंबर भी दिए गए हैं. अब यह काम और आसान हो जाएगा क्योंकि सभी वार्डों में प्रत्येक खंभे पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा. इस पर सीधे स्कैन करके शिकायतकर्ता शिकायत कर सकता है. उन्होंने कहा कि 100 वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्थाएं हैं, जहां के लगभग 1 लाख बिजली के खम्भों में स्कैनर लगाए जाएंगे.
कैसे कर सकेंगे स्कैनर से शिकायत दर्ज?
खम्भों पर लगाये गए क्यूआर कोड स्कैनर को गूगल स्कैनर पर स्कैन करते ही लिंक दिखाई देगा जिससे आप नगर निगम की साइट पर पहुंच जाएंगे. इसमें आपको अपने मोबाइल फोन से शिकायत दर्ज करनी होगी. इसके लिए पहले लोकेशन और उसके बाद कैमरे का ऑप्शन आएगा. इसके बाद आप जिस भी लोकेशन पर खड़े हो, वहां की ऑन स्पॉट तस्वीर खींचकर अपलोड करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
प्रशासन ही नहीं आम जन भी बनें जिम्मेदार
देहरादून के समाजसेवी यशवीर आर्य ने कहा कि देहरादून के तमाम वार्डों में पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए 18 वॉट से लेकर 110 वॉट तक की करीब 10,4000 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं. इनमें लगभग 45,000 स्ट्रीट लाइटों को ऑन-ऑफ करने के लिए स्विच लगाए गए हैं. निगम द्वारा ये लाइट्स लगा तो दी गई है लेकिन इनको बंद करने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों के ऊपर ही छोड़ दी गई है. यही वजह है कि बहुत से मोहल्लों में दिन में भी ये लाइटें ऑन रहती हैं.
ध्यान से करें काम
देहरादून शहर से दूर वाले इलाकों में जैसे मेंहुवाला, मोथरोवाला, बंजारावाला और रायपुर इलाकों की कॉलोनियों में दिन में भी खम्भों पर लाइट्स जलती नजर आती हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को भी सोचना चाहिए कि नगर निगम ने लाइट लगा दी है तो उन्हें खोलने और बंद करने की जिम्मेदारी वह खुद भी समझें ताकि बिजली ज्यादा खर्च न हो और लाइट भी ज्यादा समय तक चले.
Tags: Dehradun news, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 11:35 IST