चंडीगढ़. दिल्ली एनसीआर में बढ़ते पॉल्युशन के चलते स्कूलों को बंद किया गया है. ऐसे में हरियाणा के सात जिलों में भी पांचवीं और 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते यह फैसला लिया गया है. हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, 7 जिलों में जहां पांचवी कक्षा तक के स्कूल बंद किए गए हैं. वहीं, वहीं चार जिलों में 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे. पानीपत, करनाल, भिवानी, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और नूंह में पांचवीं तक के स्कूल सरकार ने बंद कर दिए हैं. उधऱ, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत में 12वीं तक स्कूलों पर 23 नवंबर तक तालाबंदी रहेगी. इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लंगेगी.
Gurugram School Closed: गुरुग्राम की हवा हुई खराब, सरकार ने 5 दिन के लिए बंद किए स्कूल
लगातार गिर रहा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली एनसीआर में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब हो रहा है. फरीदाबाद में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 दर्ज किया गया है. जबकि गुरुग्राम में सुबह आठ बजे यह 394 दर्ज हुआ है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Govt School, Pollution AQI Level
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 08:45 IST