Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 07, 2025, 10:45 IST
Panchkula House Fire: पंचकूला के सेक्टर 15 में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर 10 लाख रुपये नगद, सोने के गहने और अन्य सामान जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, पुलिस जांच जारी.
हाइलाइट्स
- पंचकूला के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
- आग में 10 लाख रुपये कैश और गहने जलकर राख हो गए।
- फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, पुलिस जांच जारी।
तारा ठाकुर
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में एक घर में आग लगने से सामान के साथ कैश भी राख हो गया. सोने चांदी और सामने के अलावा, घर में 10 लाख रुपये के करीब कैश भी रखा था. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो गया था.
जानकारी के अनुसार, पंचकूला के सेक्टर 15 के मकान नंबर 1613 में शॉर्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई. इस हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. इसके अलावा, घर में रखे 8 से 10 लाख रुपए नगद, सोने के गहने और अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गए. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग ग्राउंड फ्लोर के स्टोर से शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और धमाके के साथ पूरे ग्राउंड फ्लोर में फैल गई.
मकान मालिक विजय प्रकाश ने बताया कि आग लगने के समय घर में 5 से 6 लोग मौजूद थे.
मकान मालिक विजय प्रकाश ने बताया कि आग लगने के समय घर में 5 से 6 लोग मौजूद थे. जैसे ही धमाके की आवाज आई, उन्होंने देखा कि आग पूरे घर में फैल गई है. उन्होंने समय रहते अपनी जान बचाई, लेकिन लाखों रुपए का सामान और 8 से 10 लाख रुपए नगद जलकर राख हो गए. विजय प्रकाश ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी और समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पीछे वाले मकान का कुछ हिस्सा भी इसकी चपेट में आ गया.
पीछे वाले मकान का कुछ हिस्सा भी इसकी चपेट में आ गया.
फिलहाल, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं और घर के अंदर जला हुआ सामान बिखरा पड़ा है.
Location :
Panchkula,Panchkula,Haryana
First Published :
February 07, 2025, 10:43 IST