Agency:News18Hindi
Last Updated:February 07, 2025, 12:56 IST
इजरायल का हमास के साथ युद्ध समाप्त हो चुका है. रिश्तों को समान्य करने की बात चल रही है. इसी बीच गाजा पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बयान ने न केवल गाजा बल्कि पूरी दुनिया में हड...और पढ़ें
![वहां बहुत जमीन है... गाजा से कहां जाएंगे फिलिस्तिनी? नेतन्याहू ने बताया लोकेशन वहां बहुत जमीन है... गाजा से कहां जाएंगे फिलिस्तिनी? नेतन्याहू ने बताया लोकेशन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Benzamin-Netanyahu-2025-02-31e6d007bf6286c3484a5d83025fe50a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
फिलिस्तिनी कहां बसेंगे- बेंजामिन नेतन्याहू ने बता दिया लोकेशन.
हमास और इजरायल के बीच 15 महीने से जारी संघर्ष पर विराम लग चुका है. एक दूसरे के कैदियों के अदला-बदली हो रही है. इसी बीच अमेरिकी सत्ता परिवर्तन होती है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही गाजा और फिलिस्तीनियों के भविष्य को लेकर ऐसी बात कहते हैं कि पूरी दुनिया में हलचल बढ़ जाती है. उन्होंने एक दो बार नहीं कई मौकों पर कहा कि फिलिस्तिनियों को गाजा में नहीं बसना चाहिए… वहीं जाकर वे क्या करेंगे. गाजा में तो सिर्फ मलबे ही पड़े हुए हैं. उनको किसी दूसरे देश में जाकर बस जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलिस्तिनियों को अरब के देश मिस्र और जॉर्डन में बस जाना चाहिए.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी साफ इशारा कर दिया है कि फिलिस्तिनियों को गाजा में नहीं बल्कि इस बड़े देश में बसना चाहिए. जी हां… इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीन लोगों को सउदी अरब में बसाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस अरब देश को इन्हें अपने शरण में ले लेना चाहिए क्योंकि उनके पास काफी ज्यादा जमीन हैं. नेतन्याहू ने गुरुवार को चैनल 14 को दिए साक्षात्कार में कहा कि सऊदी अरब के पास फिलिस्तीनियों को एक राज्य देने के लिए पर्याप्त भूमि है. उन्होंने कहा, ‘सऊदी अरब में एक फिलिस्तीनी राज्य बना सकता है; उनके पास वहाँ बहुत सारी भूमि है.’
होलोकॉस्ट के बाद सबसे बड़ा नरसंहार
नेतन्याहू ने कहा कि वह ‘अब ऐसा समझौता नहीं करेंगे जो इज़राइल राज्य को खतरे में डालेगा. विशेष रूप से फिलिस्तीनी राज्य से नहीं. 7 अक्टूबर के बाद? क्या आप जानते हैं कि वह क्या है? एक फिलिस्तीनी राज्य था, इसे गाजा कहा जाता था. हमास के नेतृत्व वाला गाजा एक फिलिस्तीनी राज्य था, और देखिए हमें क्या मिला – होलोकॉस्ट के बाद सबसे बड़ा नरसंहार.’
ट्रंप-नेतन्याहू गाजा पर साथ-साथ
नेतन्याहू का यह इंटरव्यू वाशिंगटन दौरा के दौरान आयोजित किया गया था, जिसकी शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई थी. जहां ट्रंप ने गाजा पट्टी पर अमेरिका के नियंत्रण की अपनी योजना की घोषणा की थी. इसके अलावा दोनों ने सऊदी अरब के साथ रिश्तों को सामान्य की करने की संभावना पर चर्चा की.
सऊदी अरब से दोस्ताना
नेतन्याहू ने कहा, “मुझे लगता है कि इजरायल और सऊदी अरब के बीच शांति न केवल संभव है, बल्कि मुझे लगता है कि यह होने जा रही है.’ नेतन्याहू के प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद, सऊदी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना के बिना इज़राइल के साथ संबंधों पर चर्चा नहीं करेगा.
First Published :
February 07, 2025, 12:56 IST