Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 15:22 IST
Rajasthan Assembly Session : राजस्थान विधानसभा में आज मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के बयान पर हंगामे के दौरान रोचक नजारा सामने आया. कांग्रेस विधायक जब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तब उनकी पार्टी के एक विधायक अम...और पढ़ें
जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में भले ही सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार तनातनी चल रही हो लेकिन इस दौरान कुछ पल ऐसे भी आए जब बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के विधायक गलबहियां करते नजर आए. आज सदन में दो ऐसे रोचक वाकये सामने आए. सदन में आज जब कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के फोन टेपिंग मुद्दे को लेकर हंगामा चल रहा था तब कांग्रेस विधायक अमीन कागजी बीजेपी खेमे में चले गए.
दरअसल आज सदन की शुरुआत होते ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खुद की जासूसी कराए जाने और फोन टेपिंग कराने के बयान को लेकर बवाल मच गया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे को उठाया. उसके बाद यह मुद्दा तूल पकड़ गया. कांग्रेसी विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. कांग्रेसी विधायकों ने वेल में “जेल जाए किरोड़ीलाल, मजे करें भजनलाल” के जमकर नारे लगाए.
अमीन कागजी पहुंच गए बीजेपी वालों के पास
हंगामा बढ़ता देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे विधायकों को दो-तीन बार अपनी-अपनी सीटों पर जाकर बैठने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने हंगामा करते रहे. जब ये नारेबाजी चल रही थी उसी दौरान जयपुर के किशनपोल के कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भाजपा विधायकों के पास पहुंच गए. वहां वे बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ से बातचीत करने लग गए. यह देखकर जयपुर के आदर्श नगर विधायक रफीक खान वहां आए और उनको पकड़कर वापस ले गए.
बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी ने लहाराया गमछा
उसके बाद बीजेपी के निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी सदन में भगवा गमछा लहराने लगे. उन्होंने यह गमछा जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य से लिया और उसे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की स्टाइल में लहराया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उनको तुरंत रोक दिया. अध्यक्ष के चेहरे की गंभीर भाव भंगिमाएं देखकर श्रीचंद कृपलानी ने गमछा नीचे कर लिया. उल्लेखनीय है कि गोविंद सिंह डोटासरा कई बार सार्वजनिक सभाओं में अलग स्टाइल में गमछा लहरा चुके हैं. डोटासरा की इस स्टाइल को लेकर बीजेपी के कई नेता तंज भी कस चुके हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 15:22 IST