Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 18:04 IST
Broken Hair Business: हम में अधिकतर लोग आजकल हेयरफॉल की समस्या से परेशान रहते हैं. ये यकीनन एक परेशानी तो है लेकिन क्या आपको पता है घर बैठे आप इससे महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
बाल खरीदते प्रियांशु
हाइलाइट्स
- टूटे बालों से महिलाएं कमा सकती हैं पैसे.
- कानपुर से लोग खरीदते हैं टूटे बाल.
- 2 हजार रुपए किलो में बिकते हैं बाल.
Unique Business Idea: आजकल ज्यादातर महिलाएं सिर के टूटते बालों से परेशान हैं और महिलाएं इन टूटते बालों को कचड़े में फेंक देती हैं. लेकिन छतरपुर जिले की महिलाएं अपने इन टूटते बालों को फेंकने की बजाय सुरक्षित रखती हैं. क्योंकि इन बालों को खरीदने के लिए कानपुर से लोग आते हैं.
प्रियांशु ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वह महिलाओं के टूटते बाल खरीदने के लिए कानपुर से छतरपुर, महोबा और बांदा जिला में महीनों डले रहते हैं. अभी छतरपुर जिले में डेरा डाल रखा है. दिनभर गांव-गांव और कस्बों में घूमते हैं. छतरपुर मेन शहर में भी जाते हैं क्योंकि बाल टूटने की समस्या हर जगह है. लेकिन शहरों की महिलाएं इन टूटते बालों को कचरा समझकर फ़ेंक देती हैं जबकि गांव-कस्बा में रहने वाली महिलाएं टूटते बालों को बेचने के लिए रख लेती हैं.
बालों के बदले देते हैं सामान
प्रियांशु बताते हैं कि महिलाएं बाल के बदले घर-गृहस्थी का सामान लेना पसंद करती हैं इसलिए उन्हीं को ध्यान में रखते हुए ऐसा सामान लाते हैं. साथ ही बच्चों के खिलोने भी लिए रहते हैं. हालांकि, पैसों में भी बाल खरीदते हैं.
इतने रुपए किलो बेचते हैं बाल
प्रियांशु बताते हैं कि यहां से हम 2 हजार रुपए किलो बाल खरीदते हैं और कानपुर की दुकान में 3 से 4 हजार रुपए किलो बेच लेते हैं. हर दिन घूमते-फिरते हैं तो आसानी से 300 ग्राम बाल तो खरीदने को मिल ही जाते हैं.
हर दिन होता है इतना मुनाफा
प्रियांशु बताते हैं कि हर दिन इतने बाल तो खरीदने को मिल ही जाते हैं कि आसानी से 500 रुपए का शुद्ध मुनाफा कमा सकें. गाड़ी तेल खर्च निकालने के बाद आराम से इतना बच जाता है.
पढ़ाई छोड़ कर रहे ये काम
प्रियांशु बताते हैं कि मेरी उम्र 17 साल है. पढ़ाई में मन नहीं लगा तो 8वीं कक्षा के बाद पढ़ाई ही छोड़ दी. अब इस काम में मजा आता है. हर जगह घूमते-फिरते हैं, पैसा भी आ रहा है तो और अच्छा लगता है.
Location :
Chhatarpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 18:04 IST
टूटे बालों से भी कर सकते हैं कमाई! बिजनेस का ये फंडा बिल्कुल अलग