Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 07, 2025, 20:39 IST
Public Opinion connected Palamu Airport: पलामू सांसद विष्णु दलाल राम ने लोकसभा में चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार और हवाई यात्रा शुरू करने का मुद्दा उठाया. इससे रांची, दिल्ली, बेंगलूर और अन्य शहरों तक यात्रा आसान होगी. स...और पढ़ें
एयरपोर्ट की तस्वीर
हाइलाइट्स
- पलामू सांसद ने लोकसभा में एयरपोर्ट विस्तार का मुद्दा उठाया.
- लोगों ने एयरलाइंस सुविधा की आवश्यकता पर जोर दिया.
- एयरपोर्ट विस्तार से यात्रा समय में कमी आएगी.
पलामू. पलामू सांसद विष्णु दलाल राम ने लोकसभा में पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित चियाॅकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ करने संबंधी अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया. जिले में इसकी चर्चा तेज हो गई है. इस संबंध में लोकल18 लोगों की राय जानी चाही. तो लोगों ने कहा कि एयरपोर्ट तो बनना ही चाहिए.
दरअसल, लोकसभा में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने मंगलवार को चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि आज समय में कोई भी व्यक्ति सड़क मार्ग से अगर रांची सफर करना चाहता है तो 6 से 7 घंटे लगते है. यदि हवाई यात्रा की सुविधा प्राप्त हो जाती है तो यह यात्रा डेढ़ घंटे से भी कम समय में रांची से डालटनगंज एवं डालटनगंज से रांची की पूरी हो जाएगी. इसके साथ-साथ हवाई यात्रा की सुविधा डालटनगंज से रांची-कलकता, रांची-डालटनगंज एवं डालटनगंज-पटना-वाराणसी तक की प्राप्त हो जाती है तो इस क्षेत्र को औद्योगीकृत करने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी.
लोगों ने बताया
लोगों ने कहा कि पलामू के भारी संख्या में छात्र-छात्राएं बाहर पढ़ाई करते हैं. जिन्हें एक हफ्ते की छुट्टी मिलती है तो 3 से 4 दिन आने जाने में गुजर जाते हैं. इसके अलावा कॉरपोरेट जॉब करने वाले लोगों को भी छुट्टी मिलने पर घर आने के बारे में सोचना पड़ता है. अगर बेंगलूर, दिल्ली, चेन्नई समेत अन्य महानगरों के लिए हवाई सुविधा शुरू हो जाती है तो 2 से 4 घंटे में लोग अपने घर आ सकेंगे.
12 घंटे में दिल्ली पहुंचते है लोग
चियांकी निवासी उमेश उरांव ने लोकल18 को बताया कि पलामू सांसद ने जो मुद्दा उठाया है वो बेहद सराहनीय है.पलामू में एयरपोर्ट का विस्तार होना बेहद जरूरी है. क्योंकि ये एक प्रमंडल मुख्यालय भी है. यहां से बाहर आने जाने वाले लोगों को सफर करने में लंबा समय लगता है.हम अगर दिल्ली जाना चाहते है तो ट्रेन से जाए या हवाई जहाज से 12 घंटे का समय लग हीं जाता है. हवाई जहाज के लिए रांची जाना पड़ता है.जहां से पूरी प्रक्रिया के साथ पूर्ण कर 12 घंटे में दिल्ली पहुंचते है. वहीं पलामू में ये सुविधा शुरू होगी तो महज 2 घंटे में सफर कर सकेंगे.
1962 में बना था हवाई अड्डा
सतीश तिवारी, संजय तिवारी और चंद्रदेशकर मेहता ने कहा कि इस हवाई अड्डा की शुरुआत लगभग 1962 – 63 में हुई थी. जिसके बाद आज तक इसका विकास नहीं हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां कार्यक्रम के दौरान हवाई अड्डा के विकास की बात किए थे. मगर अबतक कोई पहल नहीं हुई.पलामू सांसद इस मुद्दा को उठाए है. बेहद खुशी की बात है.यहां हवाई अड्डा का विकास होना चाहिए. मुद्दा उठाने के साथ साथ इसे पूरा भी करें. क्योंकि पिछले 10 वर्षों से एयरपोर्ट के विस्तार का केवल मुद्दा उठ रहा है.अब पूरा भी करें. इससे हम आम जनता बेहद उत्साहित होंगे. डाल्टनगंज पलामू प्रमंडल मुख्यालय है यहां एयरलाइंस सुविधा का शुरू होना बेहद जरूरी है.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 07, 2025, 20:39 IST