Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 22:41 IST
Modern methods farming : गेहूं काटने के बाद खाली पड़े खेतों में कुछ ऐसी फसलें लगाई जा सकती हैं जो कम समय में अच्छी पैदावार के साथ अच्छा मुनाफा दे सकती हैं. ये फसलें 60 दिनों में तैयार हो जाती हैं.
टमाटर की खेती
हाइलाइट्स
- गेहूं के बाद सब्जियां उगाकर मुनाफा बढ़ाएं.
- टमाटर, बैगन, भिंडी, खीरा 60 दिनों में तैयार.
- ड्रिप सिंचाई तकनीक से खाद और पानी दें.
आजमगढ़. फरवरी का महीना शुरू हो गया है. खेतों में लगी गेहूं की फसल में बालियां निकलने लगी हैं. कुछ महीने बाद गेहूं की कटाई का समय आ जाएगा. फसल की कटाई पूरी होने के बाद और अगली फसल खेतों में लगाने के बीच काफी समय बचता है. इस बचे हुए समय में किसान भाई कुछ सब्जियों की खेती कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. फरवरी में किसान कई सब्जियां उगा सकते हैं. ये महीना खेती करने वाले किसानों के लिए तगड़े मुनाफे का महीना बन सकता है.
फरवरी के महीने में गर्मी वाली सब्जियां उगाई जा सकती हैं. इसके शुरुआती हफ्तों से लेकर मार्च के आखिरी सप्ताह तक ये फसल पूरी तरह तैयार हो जाती है और मार्केट में अच्छी कीमत पर बिक भी जाती है. फरवरी में किसान टमाटर, बैगन, भिंडी और खीरे की सब्जी उगा सकते हैं. इन सब्जियों को तैयार होने में मुश्किल से 60 दिन का समय लगता है. अप्रैल महीने में ही ये सब्जियां बाजार में बिकने के लिए तैयार हो जाती हैं.
कैसे करें इनकी खेती
ये चारों सब्जियां ऐसी हैं जो दो से ढाई महीने में पूरी तरह से तैयार हो जाती हैं. इन्हें उगाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान देना जरूरी होता है ताकि सब्जी की पैदावार अच्छी हो सके. खेतों में इन सब्जियों को लगाते समय कतारबद्ध क्यारी तैयार करना जरूरी है. सबसे पहले खेत की अच्छी तरह जुताई कर लें. फिर उसमें गोबर आदि के खाद का छिड़काव करें. खाद के मिट्टी में अच्छी तरह मिलने के बाद खेतों में क्यारी बनाएं और कम से कम छह इंच की दूरी पर इन सब्जियों के बीजों की बुवाई कर दें.
पौधों को कब दें खाद-पानी
किसान ड्रिप सिंचाई तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी मदद से खाद और पानी लिक्विड तरीके से दिया जा सकता है. बुवाई के 30 से 40 दिन के बीच एक बार खाद ड्रिप के माध्यम से फसलों को दे सकते हैं. खेतों में अधिक जल भराव इन फसलों के लिए हानिकारक है. ऐसे में सिंचाई करते समय जल निकासी की व्यवस्था भी होनी चाहिए. सही देखरेख में ये फसल 60 से 80 दिनों में पूरी तरह से तैयार हो कर मार्केट में बिकने के लिए रेडी हो जाती है.
Location :
Azamgarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 22:41 IST
गेहूं कटाई के बाद खेतों में लगा दें ये पौधा, 2 महीने में हो जाएंगे मालामाल