Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 23:54 IST
Royal Wedding: रेगिस्तान के जहाज ऊंट पर बरसों पहले एक गांव से दूसरे गांव आना-जाना आम बात थी. बारातें भी तब ऊंटों के टोळों पर जाती थी, लेकिन समय के साथ सब बदल गया है लेकिन राजस्थान के बाड़मेर में ऐसी बारात निकली...और पढ़ें
शाही बारात निकालते हुए
हाइलाइट्स
- मुंबई के करोड़पति के बेटे की ऊंटों पर निकली शाही बारात
- बारात में पारम्परिक पहनावा और सोने-चांदी के गहने
- चर्चा का विषय बनी बाड़मेर से जालौर तक ऊंटों पर सजी बारात
बाड़मेर. मुंबई के एक करोड़पति उद्यमी के बेटे की बारात इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह है इसकी सादगी और अनोखापन। तमाम खर्चीली शादियों और चकाचौंध से दूर, यह बारात ऊँटों पर सवार होकर आई। बाड़मेर जिले के सगरामाणियो की ढाणी से निकली इस बारात में दूल्हे प्रकाश कुमार ने ऊँट पर सवार होकर जालौर जिले के डुंगरवा में तोरण मारा और लक्ष्मी कुमारी के साथ सात फेरे लेकर उन्हें अपनी गृह लक्ष्मी बनाया।
राजा-महाराजाओं के ज़माने में शाही बारातें आम थीं, लेकिन आजकल ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं. इस बारात के हर बाराती ने पारम्परिक पहनावा और सोने-चांदी के गहने पहने हुए थे. बाड़मेर के सगरामणियो की ढाणी से 40 किलोमीटर दूर जालौर के डुंगरवा में पहुँची इस बारात की चर्चा अब जोर-शोर से हो रही है।
रेगिस्तान के जहाज ऊंट पर बरसों पहले एक गांव से दूसरे गांव आना-जाना आम बात थी। बारातें भी ऊंटों के टोळों पर जाती थीं, लेकिन समय के साथ सब बदल गया है। फिर भी, राजस्थान के बाड़मेर में ऐसी बारात निकली कि जिसने देखा, देखता ही रह गया। दरअसल, गुड़ामालानी उपखण्ड क्षेत्र के सगरामाणियो की ढाणी में एक करोड़पति व्यवसायी ने अपने बेटे की बारात लग्जरी कारों की बजाय ऊंटों पर निकाली।
सगरामाणियो की ढाणी निवासी छोगाराम देवासी के बेटे प्रकाश देवासी की शादी जालौर जिले के डुंगरवा में लक्ष्मी के साथ हुई। पारम्परिक वेशभूषा और रीति-रिवाजों से सजी यह शादी किसी शाही शादी से कम नहीं थी। छोगाराम देवासी के मुताबिक, उनकी इच्छा थी कि उनके बेटे की शादी परंपरागत रीति-रिवाज से हो। इसी वजह से ऊंटों पर बारात निकाली गई।
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 23:54 IST