Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 22:57 IST
Abha paper benefits successful hindi: उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में बहुत सारी कमियां हैं. कई बार गरीब लोग पैसों की कमी के कारण इलाज नहीं करा पाते हैं. इसके अलावा अभी लोगों को बीमारी की ह...और पढ़ें
आभा आईडी
आजमगढ़: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत देशभर में नागरिकों का पंजीकरण करते हुए यूनिक हेल्थ आईडी तैयार की जा रही है. इसे आभा आईडी नाम दिया गया है. इस आईडी को बनाने में आजमगढ़ ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. आभा आईडी एक ऐसी आईडी है जिसके तहत आम नागरिकों का डिजिटल हेल्थ कार्ड तैयार किया जाएगा. इसमें लोगों के पूरे हेल्थ रिकॉर्ड को एकत्रित किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर जानकारी उपलब्ध की जा सकेगी.
आजमगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि यह एक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड की तरह होगा जिसमें मरीज के हर तरीके के डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार किए जाएंगे. इसमें व्यक्ति के पूर्व में हुए इलाज, ब्लड ग्रुप, बीमारी के प्रकार और किस प्रकार की दवा चली हुई है जैसी जानकारियों को को ऐड किया जाता है. इस आईडी में एक क्यूआर कोड होता है जिसे किसी भी डाक्टर के यहां दिखाने और स्कैन करने पर मरीज का सारा डाटा एक जगह से उपलब्ध हो जाता है. इस आईडी में मरीज का सारा रिकार्ड डिजिटल फार्म में उपलब्ध होता है जिसे एक आईडी और पासवर्ड के जरिए उपयोग किया जा सकता है.
14 अंकों का यूनिक नंबर है आभा हेल्थ आईडी कार्ड
आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत बनने वाले इस आभा आईडी कार्ड में आभा नंबर डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली का हिस्सा होता है. यह मरीज के हेल्थ रिकॉर्ड को पूरी तरह से पेपरलेस करते हुए डिजिटल सिस्टम से जोड़ता है. इस आईडी कार्ड में 14 अंकों का यूनिक नंबर होता है जिसके जरिए इस कार्ड को जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
30 सेकेंड से भी कम समय में बन जाता है यह कार्ड
आभा आईडी कार्ड को बनाना बेहद आसान है. इसे बनाने के लिए आधार नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग किया जाता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में आभा ऐप डाउनलोड करते हुए अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद पूछी गई सारी जानकारियां भरने के बाद अगले प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ाना है. तीसरे चरण में अपना एड्रेस बनाना है और अपने राज्य और जिले को चुनने के बाद अगली प्रक्रिया को फॉलो करना है. इसके बाद आपका आभा आईडी बनकर तैयार हो जाएगा.
आभा हेल्थ आईडी कार्ड के फायदे
आभा हेल्थ आईडी की मदद से लोगों को देश भर में सत्यापित डॉक्टर अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकता है. इस आईडी की मदद से मेडिकल रिकॉर्ड जैसे लैब रिपोर्ट, प्रिस्क्रिप्शन, अस्पताल का भर्ती और डिस्चार्ज डिटेल, एमआरआई रिपोर्ट आदि चीजों की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है. इससे डॉक्टर को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में आसानी होती है. मरीजों को किसी भी प्रकार के रिपोर्ट या डॉक्यूमेंट को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं होती. इस यूनिक आईडी की मदद से सारी जानकारी डॉक्टर के पास आसानी से उपलब्ध हो जाती है.
Location :
Azamgarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 22:57 IST
अब इलाज कराने में होगी आसानी, एक क्लिक में मिलेगी यूपी के मरीजों की हिस्ट्री