Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 22:48 IST
Kumbh Mela Special Train : प्रयागराज कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए वाराणसी मंडल ने 07 से 28 फरवरी, 2025 तक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, इन ट्रेनों में 16 कोच होंगे.
छपरा सिवान होकर गुजरेगी प्रयागराज कुंभ मेला विशेष ट्रेन
छपरा : छपरा और सिवान से प्रयागराज कुंभ मेला जाने और आने वाले लोगों की संख्या अधिक देखते हुए विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है. वाराणसी मंडल के रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज क्षेत्र से सीवान एवं छपरा की तरफ आने/जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा के लिये 05101 झूसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-थावे-सीवान-भटनी- मऊ-वाराणसी सिटी-झूसी एवं 05102 झूसी-बनारस-मऊ-भटनी-सीवान-थावे-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 07 से 28 फरवरी, 2025 तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है. जिस ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु आसानी से आवागमन कर सकते हैं.
05101 झूसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-थावे-सीवान-भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल अनारक्षित विशेष गाड़ी 07 से 28 फरवरी, 2025 तक झूसी से 09.00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 10.02 बजे, माधोसिंह से 10.22 बजे, बनारस से 11.20 बजे, वाराणसी से 11.40 बजे, वाराणसी सिटी से 12.05 बजे, सारनाथ से 12.17 बजे, औड़िहार से 12.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.35 बजे, युसूफपुर से 13.55 बजे, चितबड़ागांव से 14.24 बजे, बलिया से 14.55 बजे, सुरेमनपुर से 15.30 बजे, छूकर छपरा 16.30 बजे पहुंचेगी.
वही छपरा कचहरी से 16.43 बजे, मढ़ौरा से 17.09 बजे, मसरख से 17.30 बजे, दिघवा दुबौली से 17.58 बजे, सिधवलिया से 18.20 बजे, रतन सराय से 18.41 बजे, गोपालगंज से 19.10 बजे, थावे से 19.40 बजे, हथुआ से 19.54 बजे, सीवान से 20.35 बजे, मैरवा से 20.54 बजे, भाटपार रानी से 21.12 बजे, भटनी से 21.39 बजे, सलेमपुर से 22.00 बजे, बेलथरा रोड से 22.23 बजे, इंदारा से 22.50 बजे, मऊ से 23.15 बजे, दुल्लहपुर से 23.38 बजे, जखनियां 23.53 बजे पहुंचेगी.
दूसरे दिन औड़िहार से 00.25 बजे, सारनाथ से 00.54 बजे, वाराणसी सिटी से 01.20 बजे, वाराणसी से 01.40 बजे, बनारस से 02.00 बजे, माधोसिंह से 02.35 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 03.03 बजे छूटकर झूसी 04.15 बजे पहुंचेगी.
05102 झूसी-बनारस-मऊ-भटनी-सीवान-थावे-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी- झूसी रिंग रेल अनारक्षित विशेष गाड़ी झूसी से 14.30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 15.27 बजे, माधोसिंह से 15.41 बजे, बनारस से 16.35 बजे, वाराणसी से 16.55 बजे, वाराणसी सिटी से 17.20 बजे, सारनाथ से 17.32 बजे, औड़िहार से 18.00 बजे, जखनियां से 18.29 बजे, दुल्लहपुर से 18.41 बजे, मऊ से 19.15 बजे, इंदारा से 19.25 बजे, बेलथरा रोड से 19.52 बजे, सलेमपुर से 20.13 बजे, भटनी से 20.50 बजे, भाटपार रानी से 21.06 बजे, मैरवा से 21.21 बजे, सीवान से 21.55 बजे, हथुआ से 22.17 बजे, थावे से 22.50 बजे, गोपालगंज से 23.05 बजे, रतन सराय से 23.29 बजे, सिधवलिया से 23.45 बजे, दिधवादुवौली से 00.00 बजे,
दूसरे दिन मसरख से 00.27 बजे, मढ़ौरा से 00.45 बजे, छपरा कचहरी से 01.28 बजे, छपरा से जक्शन 02.00 बजे, सुरेमनपुर से 02.25 बजे, बलिया से 03.05 बजे, चितबड़ागांव से 03.23 बजे, यूसुफपुर से 03.49 बजे, गाजीपुर सिटी से 04.20 बजे, औड़िहार से 05.05 बजे, सारनाथ से 05.30 बजे, वाराणसी सिटी से 06.00 बजे, वाराणसी से 06.20 बजे, बनारस से 06.40 बजे, माधोसिंह से 07.14 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 07.28 बजे छूटकर झूसी 09.00 बजे पहुंचेगी.
इस संबंध में वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जाएंगे. कहा कि प्रयागराज कुंभ मेला जाने एवं आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखी जा रही है. जिसको लेकर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. जिस ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु आसानी से आवागमन कर सकते हैं.
Location :
Chapra,Saran,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 22:48 IST