![Eknath Shinde, Eknath Shinde News, Eknath Shinde Maharashtra](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देकर सूबे की सियासत में हलचल मचा दी है। शिंदे ने 'ऑपरेशन टाइगर' को लेकर कहा है कि 'अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पूरी पिक्चर बाकी है।' उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना (UBT) नेता संजय राऊत द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी जोरदार पलटवार किया। शिंदे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इन नेताओं को '440 वोल्ट का जोर का झटका' लगा है, जिससे वे अब तक उबर नहीं पाए हैं।
‘जनता ने उन्हें एक ही मारा पर सॉलिड मारा है’
विपक्ष पर बरसते हुए शिंदे ने आरोप लगाया कि चुनाव हारने के बाद ये नेता EVM, चुनाव आयोग और कोर्ट को दोषी ठहराते हैं, और अब तो वोटर लिस्ट को लेकर भी आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के वोट पाकर उन्होंने जीत दर्ज की है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'जनता ने उन्हें एक ही मारा पर सॉलिड मारा है। हम 2.5 साल से लगातार काम कर रहे हैं और विकास की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। लाड़ली बहनों, लाड़ले भाइयों और किसानों ने हमें वोट दिया है और जिताया है।'
'हम घर में बैठकर फेसबुक लाइव नहीं करते'
एकनाथ शिंदे ने 'ऑपरेशन टाइगर' पर बोलते हुए कहा, 'अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है। हम फील्ड पर काम कर रहे हैं, तो लोग हमसे जुड़ते हैं। हम घर में बैठकर फेसबुक लाइव नहीं करते। मेरे संपर्क में सभी पार्टियों के लोग हैं। काम को लेकर सभी मेरे पास आते हैं।' इस सवाल पर कि दूसरी पार्टी के सांसद और विधायक कब शामिल होंगे, शिंदे ने कहा, 'रुकिये जरा, इतनी जल्दी क्या है? होगा धीरे-धीरे। अभी तो ट्रेलर दिखाया है, अभी पिक्चर बाकी है।' बता दें कि ‘ऑपरेशन टाइगर’ के तहत शिवसेना (UBT) के सांसदों और विधायकों की शिंदे सेना में एंट्री की बात कही जा रही है।