![सरसों का तेल](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के दाम बढ़कर बंद हुए। मलेशिया एक्सचेंज दोपहर में 2.32 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा शिकागो एक्सचेंज बीती रात मजबूत बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने कहा कि अगले सत्र के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 28 मार्च को आने की संभावना है। एमएसपी में वृद्धि किये जाने की उम्मीद में किसान बाजार में अपनी फसल धीमी रफ्तार से ला रहे हैं। आगे त्योहार भी दस्तक दे रहे हैं और मांग भी होने से सरसों तेल-तिलहन के दाम मजबूत बंद हुए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरसों की मांग और बढ़ेगी क्योंकि उत्तर भारत में सभी तेलों के मुकाबले इसका थोक दाम सस्ता है।
पामोलीन से सस्ता हो गया है सरसों तेल
इस वक्त सरसों तेल, पामोलीन से भी सस्ता हो गया है। उत्तर भारत में सरसों का भाव 131 रुपये किलो बैठता है, जबकि सोयाबीन का 136 रुपये किलो और पामोलीन का 143 रुपये किलो है। सूत्रों ने कहा कि एमएसपी से 25-26 प्रतिशत कम दाम पर बिकने के कारण बाजार में मूंगफली की आवक कम है, जिससे इसकी पेराई मिलें भी कम चल रही हैं। इस वजह से मूंगफली तेल-तिलहन में सुधार आया। उन्होंने कहा कि बीती रात शिकागो एक्सचेंज मजबूत बंद होने और सोयाबीन तेल का दाम बढ़ने की वजह से सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में भी सुधार दर्ज हुआ। इसकी आवक भी कमजोर है।
कौन पूरी करेगा पामोलीन की कमी
सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 2.32 प्रतिशत मजबूत बंद होने की वजह से सीपीओ और पामोलीन के दाम में भी सुधार है। मंहगा होने की वजह से इसका आयात भी कम हो रहा है। सवाल यह है कि इस तेल की कमी कौन सा तेल पूरी करेगा? सूरजमुखी तेल पहले मंहगा है और सोयाबीन की भी अपनी सीमा है। उन्होंने कहा कि कपास की आवक घटने और नरमा का दाम 25-30 रुपये बढ़ने की वजह से बिनौला तेल के दाम भी मजबूत बंद हुए।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
- सरसों तिलहन - 6,050-6,150 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली - 5,175-5,500 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,125-2,425 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 2,250-2,350 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 2,250-2,375 रुपये प्रति टिन।
- तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 13,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन दाना - 4,275-4,325 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज- 3,975-4,075 रुपये प्रति क्विंटल।
(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)