Last Updated:February 07, 2025, 23:50 IST
Delhi Election Result: अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाए कि चुनाव आयोग फार्म 17सी के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है. इसमें वोटरों के बारे में अहम जानकारी होती है. इसके बाद चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया समझा दी. आंक...और पढ़ें
![केजरीवाल ने जिस फॉर्म 17C लेकर उठाए सवाल, EC ने सबूतों के साथ दिया जवाब केजरीवाल ने जिस फॉर्म 17C लेकर उठाए सवाल, EC ने सबूतों के साथ दिया जवाब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/delhi-election-counting-2025-02-0fca1ba82cfa7e3f61dbfa72c4610c55.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर आंकड़े जारी न करने का आरोप लगाया था.
हाइलाइट्स
- केजरीवाल ने कहा- चुनाव आयोग फॉर्म 17C के बारे में नहीं बताना चाहता.
- फॉर्म 17C में काउंटिंग और वोटरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी होती है.
- चुनाव आयोग ने एक्स पर ही केजरीवाल को दिया जवाब, समझाई पूरी प्रक्रिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राजधानी दिल्ली की सियासत में गर्माहट देखने को मिली. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग काउंटिंग को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं है. वह सही आंकड़ा नहीं देना चाहता. वे फॉर्म 17C के बारे में नहीं बताना चाहते. इसलिए हमने एक विशेष वेबसाइट बनाई है, जिस पर बूथवार काउंटिंग डेटा शेयर किया जाएगा. इसके कुछ ही देर बाद चुनाव आयोग (EC) ने भी एक्स पर पोस्ट कर उनकी सारी शिकायत दूर कर दी. इतना ही नहीं, वोटिंग के फाइनल आंकड़े भी जारी कर दिए.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, चुनाव आयोग ने कई अनुरोधों के बावजूद फॉर्म 17सी और प्रत्येक विधानसभा में प्रत्येक बूथ पर डाले गए वोटों की संख्या अपलोड करने से इनकार कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट (transparentelections.in) बनाई है, जहां हमने हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17सी अपलोड किए हैं. इस फॉर्म में प्रत्येक बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा विवरण है. हम हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा सारणीबद्ध प्रारूप में भी प्रस्तुत करेंगे ताकि हर मतदाता तक जानकारी पहुंच सके. यह ऐसा काम है, जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता के लिए करना चाहिए था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं.
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
काउंटिंग को लेकर केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने तुरंत जवाब दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘चुनाव संचालन नियम 1961 के नियम 49S के अनुसार, सभी पीठासीन अधिकारियों ने मतदान के दिन 5 फरवरी 2025 को मतदान केंद्र पर उपस्थित प्रत्येक मतदान एजेंट को फॉर्म 17सी में दर्ज मतों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया था. प्रत्येक मतदान केंद्र पर नियम का अक्षरशः पालन किया गया है.’
फॉर्म 17सी आखिर है क्या?
फॉर्म 17सी एक दस्तावेज है, जिसे चुनाव के दिन पीठासीन अधिकारी भरते हैं. फॉर्म 17सी में एक मतदान केंद्र पर कितने वोट डाले गए, इसमें इससे जुड़ी जानकारी होती है. यह फॉर्म मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों की संख्या को दर्ज करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. फॉर्म 17सी में मतदान केंद्र पर कितने मतदाताओं ने मतदान किया, इसकी पूरी जानकारी होती है. इसमें उस केंद्र पर कुल वोटों की संख्या, वोट डालने के बाद की स्थिति, और संबंधित मतदान केंद्र के अन्य विवरण होते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 23:50 IST