Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 23:50 IST
सीतामढ़ी में मेहसौल आरओबी निर्माण के कारण वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने वैकल्पिक रूट निर्धारित किए हैं। निर्माण स्थल पर बैरिकेडिंग और पुलिस तैनात रहेगी।
हाइलाइट्स
- मेहसौल आरओबी निर्माण के कारण सीतामढ़ी रूट 27 फरवरी तक बंद
- जिला प्रशासन ने वैकल्पिक रूट किए निर्धारित
- निर्माण स्थल पर बैरिकेडिंग और पुलिस रहेगी तैनात
सीतामढ़ी. अगर आप सीतामढ़ी शहर जाने का सोच रहे हैं, तो जाने से पहले यह महत्वपूर्ण जानकारी जान लें। अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है. मेहसौल आरओबी निर्माण में गार्डर लांचिंग कार्य क्रेन द्वारा किए जाने के कारण आरओबी पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जिला प्रशासन ने यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए बड़े और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है.
शहर में वाहनों के आगमन के लिए चार रूट निर्धारित किए गए हैं:
1. बसविरया चौक से बरियारपुर चौक होते हुए एनएच-77 बाईपास का उपयोग
2. कांटा चौक एनएच-77 का उपयोग
3. ऑटो और हल्के वाहनों के लिए हुसैना अमघट्टा से शंकर चौक होते हुए
4. पैदल यात्री और बाइक के लिए आरओबी निर्माण स्थल पर एक लेन की सुविधा
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार वाहनों का परिचालन
निर्माण कार्य को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए निर्माण मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी. सदर एसडीओ और डीएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर सीतायन होटल के समीप, आजाद चौक, बसबरिया चौक और रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की है. यहां दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और स्पेशल पुलिस बल तैनात रहेंगे और वाहनों का परिचालन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार कराएंगे.
शांति बनाए रखने और भीड़ नियंत्रण के लिए फ्लैग मार्च
मेहसौल आरओबी पर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध के चार दिन बाद भी क्रेन द्वारा गार्डर लांचिंग का कार्य शुरू नहीं हुआ है. केवल निर्माण स्थल पर क्रेन लगाई गई है. इससे स्थानीय लोग और यात्री परेशान हैं. लोग कहते हैं कि निर्माण एजेंसी कार्य में रुचि नहीं दिखा रही है और कार्य को खींच रही है, जिससे लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं.
गार्डर लांचिंग के कारण बैरिकेडिंग की व्यवस्था
परियोजना अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर के आग्रह पर मेहसौल चौक से रेलवे गुमटी एलसी-56 पर आरओबी निर्माण कार्य के दौरान गार्डर लांचिंग का कार्य क्रेन द्वारा किए जाने के कारण सोनबरसा रोड से आजाद चौक तक, आजाद चौक से रेलवे गुमटी तक और रेलवे गुमटी से अजय पेट्रोल पंप तक सभी छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन 27 फरवरी 2025 तक प्रतिबंधित किया गया है. सभी स्थानों पर सुचारु रूप से निर्माण कार्य संचालन के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था पुल निगम द्वारा की जाएगी.
Location :
Sitamarhi,Sitamarhi,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 23:50 IST