Last Updated:February 07, 2025, 23:44 IST
Milkipur Upchunav Result : मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना जीआईसी परिसर में शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी. बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु प...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.
- बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है.
- रिजल्ट दोपहर 3 बजे तक आने की उम्मीद है.
अयोध्या. मिल्कीपुर उपचुनाव में किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, इसके लिए मतगणना सुबह 8:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में शुरू होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी. मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टियों को तैनात किया गया है. इसमें से चार मतगणना पार्टी रिजर्व में रहेगी. इसके अलावा एक पर्यवेक्षक एक माइक्रो पर्यवेक्षक एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है. मतगणना कार्मिकों का आज विकास भवन में ट्रेनिंग दी गई. राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की रखवाली सपा कार्यकर्ता 5 फरवरी की शाम से ही कर रहे हैं. उम्मीद की जारी है कि दोपहर 3:00 बजे तक नतीजे आ जाएंगे. मिल्कीपुर में 65.35 प्रतिशत मतदान हुआ था. मिल्कीपुर क्षेत्र में मतदान के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए थे.
निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक जीआईसी परिसर में वोटों की गिनती के लिए बैरिकेडिंग शुरू हो गई है. पांडाल का निर्माण कराया गया है. माना जा रहा है कि रुझान 8 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएंगे. ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा बलों की निगरानी में ईवीएम राजकीय इंटर कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं. जीआईसी परिसर के बरामदे के सामने बैरिकेडिंग कराई गई है ताकि कोई मतगणना टेबल तक न पहुंच सके. बरामदे के सामने के हिस्से में पंडाल लगाया गया है. मतगणना आदि के लिए मेजें लगाई गई हैं.
अयोध्या DM चंद्र विजय सिंह ने कहा, ‘उपचुनाव की मतगणना GIC में होगी और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. मैंने संबंधित अधिकारियों और SP के साथ यहां तैयारियों का निरीक्षण किया. ECI के आदेशानुसार 14 टेबल की व्यवस्था की गई है. एजेंट और मतगणना कर्मी अलग-अलग गेट से प्रवेश करेंगे. बल की तैनाती पर्याप्त है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.’
चंद्रभानु पासवान और अजीत प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. मिल्कीपुर विधानसभा सीट फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फैजाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. तभी से यह सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बनी. अब मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 23:41 IST
मिल्कीपुर उपचुनाव में किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा? इतने बजे आएगा रिजल्ट