Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 23:37 IST
Mahoba Latest News: यूपी के महोबा में जीजा साले की मौत हो गई. दोनों एक साथ बाइक से जा रहे थे तभी ट्रक ने टक्कर मार दी. मौत की सूचना सुन घर में मातम छा गया.
![बाइक सवार जीजा-साले को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की मौत बाइक सवार जीजा-साले को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की मौत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/up-news-2025-02-07T233606.288-2025-02-688089fd52421ddf17973d1c123ad47c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार.
महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा में पनवाडी थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ पर तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात बहन ने बाइक सवार जीजा-साले को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर वाहन की तलाश शुरू कर दी है. तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
महोबा में पनवाडी थाना क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 339 पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां जगपुरा गांव में रहने वाले सुरेश कुमार बाइक पर सवार होकर नवल किशोर के साथ जा रहे थे. तभी महुआ मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. दोनों युवकों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इस सड़क हादसे में दोनों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तो वहीं पुलिस प्रशासन ने दोनों मृतकों को आपस में जीजा, साला बताया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात…
वहीं पुलिस ने बताया कि शाम करीब 6 बजे ग्राम महुआ की सीमा में एक ट्र्क और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलने पर दोनों को पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की दुखद मौत हो गई. वहीं ट्रक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं छानबीन कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Location :
Mahoba,Mahoba,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 23:37 IST