Last Updated:February 07, 2025, 17:51 IST
इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग हीरो बनने आते हैं. लेकिन 90 के दशक में एक एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत ही विलेन बनकर की थी. ज्यादातर वह फिल्मों में विलेन बनकर ही दिल जीतते हुए नजर आए थे. डिंपल कपाड़िया की एक फिल्म ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- निर्मल पांडे ने सरकारी नौकरी छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाया.
- बैंडिट क्वीन फिल्म से निर्मल पांडे को पहचान मिली.
- निर्मल पांडे ने कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में काम किया.
नई दिल्ली. बॉलीवुड का वो जाना माना विलेन अपने करियर में जिसने उर्मिला, काजोल और सलमान खान के साथ काम किया. आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं.
नेगेटिव रोल से अपनी पहचान बनाने वाले जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं, वो हैं दिवंगत एक्टर निर्मल पांडे. वह अपने किरदारों में जान डाल दिया करते थे. उनका निभाया हर किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब होता था. वह ज्यादातर बड़ी फिल्मों का ही हिस्सा होते थे. साल 1996 में आई फिल्म बैंडिट क्वीन में किरदार निभाकर उन्हें बड़ी पहचान मिल गई थी. इसके बाद भी वह अक्सर कई बड़े रोल में नजर आए थे.
जितेंद्र की वो हीरोइन, पिता ही थे जिनके पहले क्रश, अमिताभ बच्चन-संजीव कुमार संग दे चुकी कई हिट
सरकारी नौकरी को लात मारकर बना विलेन
शुरुआत से ही उन्हें एक्टर बनने में इंट्रेस्ट था. एम.ए. करने के बाद निर्मल पाण्डे ने ‘नेशनल स्कूल आफ ड्रामा’ से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. एक्टिंग के लिए तो वह इंग्लैण्ड भी गए. सी.आर.एस.टी. में पढ़ाई के दौरान उन्होंने नाटकों और रामलीलाओं में भी अपना हुनर आजमाया. उन्होंने भीमताल के ब्लाक आफिस में क्लर्क की नौकरी भी की. लेकिन एक्टर बनने का सपना उन्हें कचोटता रहा और वह सरकारी नौकरी छोड़कर विलेन बन गए.
डिंपल कपाड़िया की फ्लॉप फिल्म में आए थे नजर
यूं तो अपने करियर में उन्होंने कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में काम किया था. साल 1996 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद वह सलमान खान और काजोल की फिल्म मैंने प्यार किया में भी नजर आए थे. गोविंदा की फिल्म हम तुम पे मरते हैं मे भी उन्होंने विलेन का रोल निभाया था. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने उर्मिला मातोंडकर की भाभी का रोल निभाया था.
बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में निर्मल पांडे ने कई छोटे-छोटे रोल निभाए थे. अपने करियर में उन्होंने फिल्म दायरा, ट्रेन टू पाकिस्तान, इस रात की सुबह नहीं और हम तुम पे मरते हैं, लैला, प्यार किया तो डरना क्या, वन टू का फोर, शिकारी जैसी कई फिल्मों में दमदार रोल निभाए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 17:51 IST