Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 07, 2025, 20:05 IST
Delhi Elections Results: पंडित शशांक ने बताया कि मंगल ग्रह इस समय अपनी शत्रु राशि मिथुन में गोचर कर रहा है. यानी बीजेपी और आप दोनों ही राजनीतिक पार्टियों में कांटे की टक्कर रहेगी लेकिन ज्योतिष के हिसाब से आम आद...और पढ़ें
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
हरिद्वार: हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है. इसमें सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी मैदान में अपनी अपनी किस्मत आजमाई है. 8 फरवरी को सुबह 8 बजे दिल्ली में सभी विधानसभा सीटों की मतगणना शुरू हो जाएगी. दिल्ली विधानसभा सीटों के परिणाम आने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने अनुसार आंकड़ों का आकलन कर रहे हैं. किसी के अनुसार दिल्ली में कमल की सरकार बन रही है तो किसी के अनुसार झाड़ू की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. इस दौरान नतीजों को जानने के लिए ज्योतिष का सहारा भी लिया जा रहा है. तो आज हम आपको हरिद्वार के ज्योतिषी के जरिए बताने जा रहे हैं कि दिल्ली चुनाव में किसके सिर ताज सजेगा.
ज्योतिष में ग्रहों की चालों का भी बड़ा महत्व बताया जाता है. ऐसे में ज्योतिष के नजरिए और ग्रहों की चाल के जरिए जानते हैं कि दिल्ली की कुर्सी किसकी होगी. इसके लिए ज्योतिष कई पहलुओं पर नजर डालते हैं. ज्योतिष के जानकार लोग किसी व्यक्ति या समुदाय और पार्टी आदि के स्थापना दिवस के आधार पर कुंडली देखकर पता करते हैं कि किसकी राशि में कौन सा ग्रह नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है और कौन ग्रह राज योग का निर्माण कर रहा है.
इन सभी बातों को लेकर हमने हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से बातचीत की. उन्होंने इंटरनेट के जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के स्थापना दिवस की तारीख निकाल कर कुंडली बनाई. उन्होंने कुंडली के आधार पर बताया कि दोनों ही पार्टी की चन्द्र कुंडली के आधार पर मंगल ग्रह इनके स्वामी हैं. आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस की तारीख से उसकी राशि मेष है. भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की तारीख से उसकी राशि वृश्चिक है. दोनों राजनीतिक पार्टी के स्वामी मंगल ग्रह हैं.
पंडित शशांक ने बताया कि मंगल ग्रह इस समय अपनी शत्रु राशि मिथुन में गोचर कर रहा है. दोनों ही राजनीतिक पार्टियों में कांटे की टक्कर रहेगी लेकिन ज्योतिष दृष्टिकोण से आम आदमी पार्टी की चंद्र कुंडली ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. वह बताते हैं कि वृश्चिक राशि के स्वामी लग्नेश मंगल वृश्चिक राशि से अष्टम भाव पर हैं. मंगल के अष्टम भाव पर होने से अच्छा प्रभाव यहां खत्म हो रहा है जिससे आने वाले परिणाम वृश्चिक राशि के अनुकूल नहीं होंगे.
वह बताते हैं कि मेष राशि का स्वामी भी मंगल है जो मेष राशि से सप्तम स्थान पर शुक्र ग्रह है. हालांकि, वृश्चिक राशि से सप्तम शुक्र भी हैं लेकिन मेष राशि से उच्च राशि पर 12 वें स्थान पर विराजमान हैं और शनि अपनी राशि के लाभ स्थान पर आ गए है. चंद्र कुंडली के आधार पर जब आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी उस दिन शनि देव उच्च के थे. आप पार्टी की चंद्र कुंडली के आधार पर शनि की दृष्टि मेष राशि के लग्न पर चल रही है. वृश्चिक राशि से मेष राशि ज्यादा मजबूत नजर आ रही है जबकि वृश्चिक राशि का लग्न अष्टम स्थान पर जा रहा है. इसी कारण मेष राशि वृश्चिक राशि पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. चंद्र कुंडली के अनुसार दिल्ली में मेष राशि यानी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के योग ज्यादा हैं.
चंद्र कुंडली के आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के खाते में 30 से 35 सीटें या 40 तक सीटें आने का अनुमान है. वहीं बीजेपी के खाते में केवल 25 से 28 विधानसभा सीटें ही आ सकती हैं. अन्य सीटें दूसरे राजनीतिक दलों के खाते में जाएंगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के ज्यादा योग बने हुए हैं जो सभी राजनीतिक दलों पर भारी पड़ सकती है. किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा यह तो 8 फरवरी को ही मालूम होगा लेकिन ज्योतिष दृष्टिकोण से दिल्ली में आप पार्टी की सरकार बनने का रास्ता साफ नजर आ रहा है. दिल्ली की राजनीति और वहां हुए विधानसभा वोटिंग को लेकर लोग अपने-अपने अनुसार आंकड़े जुटाना में लगे हैं. 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से दिल्ली विधानसभा सीटों की मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. ग्रहों की चाल के अनुसार दिल्ली में इस बार फिर झाड़ू की सरकार बनने की उम्मीद ज्यादा है.
Note: ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
Location :
Hardwar,Uttarakhand
First Published :
February 07, 2025, 20:05 IST
आप या बीजेपी? हरिद्वार के ज्योतिषी से जानें दिल्ली में किसकी होगी सरकार