Agency:पीटीआई
Last Updated:February 07, 2025, 21:53 IST
Coimbatore-Tirupati Intercity Express: तमिलनाडु में कुछ दिनों पहले कॉलेज कैंपस में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. अब चलती ट्रेन से 4 महीने की एक प्रेग्नेंट महिला को बाहर फेंकने के मामले ने इं...और पढ़ें
वेल्लोर (तमिलनाडु). दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. चार महीने की एक गर्भवती महिला को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया. पीड़िता कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस से रात में सफर कर रही थीं. वह महिला कंपार्टमेंट में थीं. आरोप है कि उसी समय एक शख्स महिला कंपार्टमेंट में सवार हुआ और महिला के साथ बदसलूकी करने लगा. आरोपी प्रेग्नेंट महिला के साथ नापाक काम करने वाला था. इतने में महिला जोर-जोर से चीखने लगी. पीड़ता के जबरदस्त प्रतिरोध को देखते हुए आरोपी ने उन्हें चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इस घटा में वह बुरी तरह से घायल हो गईं. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. विपक्षी दलों ने एमके स्टालिन सरकार पर महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया है.
चार महीने की गर्भवती महिला को ट्रेन से बाहर फेंकने की घटना गुरुवार 5 फरवरी 2025 की है. गर्भवती महिला को जिस समय चलती ट्रेन से बाहर फेंका गया, उस समय ट्रेन के महिला कंपार्टमेंट में GRP और RPF के पुरुष या महिला जवान नहीं थे. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चलती ट्रेन में चार महीने की गर्भवती महिला के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने और उसे जिले के काटपाडी रेलवे जंक्शन के पास ट्रेन की बोगी से बाहर धकेलने के आरोप में एक 31 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर की रहने वाली 36 साल की पीड़िता गुरुवार रात महिला डिब्बे में अकेली यात्रा कर रही थी, तभी हिस्ट्रीशीटर बताया जाने वाला व्यक्ति जोलारपेट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा. ट्रेन में अकेली महिला को देखकर उसके साथ बदसलूकी करने की कोशिश करने लगा.
महिला बुरी तरह से घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने जब गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की तो महिला ने इसका जबरदस्त तरीके से प्रतिरोध किया. महिला ने खुद को बचाने के लिए टॉयलेट की ओर भागी और खुद को बंद करने की कोशिश की थी. हालांकि, पीड़िता इसमें असफल रही. आरोपी ने महिला का पीछा किया और उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इस घटना में प्रेग्नेंट महिला के हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया. राहगीरों ने जब रेलवे ट्रैक के किनारे महिला के कराहने की आवाज सुनी तो उन्होंने पीड़िता को वेल्लोर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
CCTV फुटेज की मदद से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि केवी कुप्पम निवासी हेमराज को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया. हेमराज को हाल में ही चेन्नई में एक महिला की हत्या के मामले में जमानत पर रिहा किया गया था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस पर 2022 में गुंडा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. बेल पर जेल से बाहर आते ही आरोपी हेमराज ने नया कांड कर दिया. पुलिस ने आगे बताया कि पीड़ित महिला कई सालों से तमिलनाडु के तिरुपुर में अपने पति (पेशे से दर्जी) और बेटे के साथ रह रही हैं. गर्भवती होने के कारण उन्होंने चित्तूर में अपनी मां के घर जाने का फैसला किया था. वह जब गुरुवार रात को कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस से अपने मायके जा रही थीं तो यह दुर्घटना हुई.
Location :
Vellore,Tamil Nadu
First Published :
February 07, 2025, 21:53 IST