Last Updated:February 07, 2025, 20:03 IST
BPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेटर एसोसिएशन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेताया है कि अगर खिलाड़ियों को पैसे नहीं दिए गए तो भविष्य में बीपीएल टी20 लीग को परेशानी हो सकती है.
![IPL से टक्कर की कोशिश में बर्बादी की कगार पर बांग्लादेश, पैसे देने के लाले... IPL से टक्कर की कोशिश में बर्बादी की कगार पर बांग्लादेश, पैसे देने के लाले...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Taskin-Ahmed-PTI-C-2025-02-54704c64f8851fa7db489c2d98bab9fe.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बीपीएल की टीम पर खिलाड़ियों को पैसे नहीं दे पाने के आरोप हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल की कामयाबी देख शुरू की गई बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी बीपीएल संकट में घिर गई है. यह लीग अपने खिलाड़ियों को पैसे देने में नाकाम हो रही है. पहले ऐसी शिकायतें दबी जुबान से सामने आती थीं, लेकिन अब ऑफीशियल हो गई हैं. वर्ल्ड क्रिकेटर एसोसिएशन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में चेताया है कि अगर खिलाड़ियों को पैसे नहीं दिए गए तो भविष्य में लीग को परेशानी हो सकती है.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी बीपीएल की पेमेंट से जुड़ी यह परेशानी तब सामने आई है जब इसके 11वें एडिशन आखिरी पड़ाव पर है. लीग का फाइनल चटगांव किंग्स और फॉर्च्यून बारीशाल के बीच है. फाइनल से पहले वर्ल्ड क्रिकेटर एसोसिएशन के सीई टॉम मफेट ने इस बारे में बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड से बात भी की है. क्रिकबज के मुताबिक पेमेंट की समस्या बीपीएल की फ्रेंचाइजी दरबार राजशाही से जुड़ी है. मामला आधिकारिक तौर पर सामने आने के बाद बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के एडवाइजर आसिफ महमूद शोजीब ने दरबाज राजशाही के मालिक मोहम्मद शफीक रहमान से मुलाकात की है.
इस मुलाकात के बाद आसिफ महमूद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद और बीपीएल गवर्निंग काउंसिल के सचिव नजमुल अब्दीन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें कहा गया कि यदि फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को पैसे देने में नाकाम रहती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिस दरबार राजशाही फ्रेंचाइजी पर खिलाड़ियों को पैसे नहीं देने के आरोप लग रहे हैं, उसके कप्तान तस्कीन अहमद और कोच पाकिस्तान के दिग्गज इजाज अहमद हैं. दरबार राजशाही 2024-25 के मौजूदा सीजन में 5वें नंबर पर रही. उसने 12 में से 6 मैच जीते.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 20:03 IST