Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 22:36 IST
Home Loan: औरंगाबाद जिले में अपना घर या फ्लैट की खरीदने की सोच रहे है और बैंक के महंगे इंट्रेस्ट से परेशान हैं तो पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिले में दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा हैं. इसमें ग्राहक...और पढ़ें
पीएनबी प्रमंडल
हाइलाइट्स
- औरंगाबाद में 7-8 फरवरी को PNB होम लोन एक्सपो
- आसान किश्तों में होम लोन और सोलर लोन मिलेगा
- सोलर लोन पर सरकार देगी सब्सिडी
औरंगाबाद. अगर आप औरंगाबाद जिले में अपना घर या फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं और बैंक के महंगे ब्याज दरों से परेशान हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जिले में दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का आयोजन कर रहा है, जिसमें ग्राहकों को आसान किश्तों में होम लोन दिया जाएगा.
कम ब्याज दर पर मिलेगा होम लोन
शहर के PNB मंडल कार्यालय के बाहर 7 और 8 फरवरी को हाउसिंग लोन और सूर्या घर ऋण एक्सपो कैंप का आयोजन किया जाएगा. औरंगाबाद में PNB मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने बताया कि यह बैंक की तरफ से एक अच्छी पहल है. एक्सपो के दौरान होम लोन और सूर्या घर लोन योजना को तुरंत स्वीकृति दी जाएगी और ग्राहकों को विशेष ऑफर और छूट भी दी जाएगी.
फ्लैट खरीदने पर आसान किश्तों में लोन
मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने बताया कि इस दौरान रियल एस्टेट के विशेषज्ञ और बैंक के बड़े अधिकारी इस कैंप में शामिल होंगे. PNB मंडल में औरंगाबाद, रोहतास और अरवल जिले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लोगों के पास जमीन तो होती है, लेकिन घर बनाने के लिए पैसा नहीं होता. ऐसे लोग इस एक्सपो में शामिल होकर अपने डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन ले सकते हैं, जो 7.06% ब्याज दर पर दिया जाएगा.
सोलर लोन पर सरकार देगी सब्सिडी
मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने बताया कि इस एक्सपो में सोलर लोन योजना की भी व्यवस्था है. जो लोग अपने घर की छत पर सोलर प्लेट लगाना चाहते हैं, उन्हें भी लोन दिया जाएगा. इसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाएगी. 1 किलोवाट बिजली उत्पादन पर 30 हजार, 2 किलोवाट पर 60 हजार और 3 किलोवाट पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलेगी.
Location :
Aurangabad,Aurangabad,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 22:36 IST