Last Updated:February 07, 2025, 22:34 IST
Viral Wedding Card : मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया ने बहन की शादी का कार्ड छपवाया है. कार्ड पर उन्होंने कुछ ऐसा छपवा दिया कि देखते ही देखते कार्ड वायरल हो गया. कार्ड को देखकर लोगों की...और पढ़ें
![बहन की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, देखते ही जुबान पर आया मोस्ट बैचलर का नाम बहन की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, देखते ही जुबान पर आया मोस्ट बैचलर का नाम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Gwalior-news-2025-02-a7585ab47f76695f0c980ea262ba859f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी अभी तय नहीं हुई, लेकिन शादी के कार्ड पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं...
ग्वालियर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी अभी तय नहीं हुई, लेकिन शादी के कार्ड पर राहुल गांधी की तस्वीरें जरूर छपने लगी हैं. जी हां ग्वालियर में शादी का एक कार्ड इस दिनों सुर्खियों में है. शादी के इस कार्ड पर राहुल गांधी का और उनकी मां सोनिया गांधी के फ़ोटो छपे हैं. कांग्रेस के सीनियर लीडर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का फोटो शादी के कार्ड पर छप गया है. मां सोनिया गांधी की तस्वीर भी राहुल के साथ कार्ड पर मौजूद है, लेकिन ये शादी का कार्ड राहुल गांधी की शादी का नहीं है. ये कार्ड मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के परिवार में हो रही शादी का है.
ग्वालियर के रहने वाले प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया ने अपनी बहन की शादी का खास कार्ड छपवाया है. कार्ड पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी की फोटो फ्रंट कवर पर छपवाई है. उनके साथ संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो भी मौजूद है. यह कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छा गया है.
कार्ड छपवाने वाले युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया का कार्ड पर राहुल सोनिया के फोटो छपवाने को लेकर कहना है कि संविधान बनाकर दलितों को समाज मे बराबरी का स्थान डॉ भीमराव अंबेडकर ने दिलाया. वहीं आज के दौर में संविधान की रक्षा करने के लिए लड़ाई राहुल गांधी कर रहे हैं, इसलिए जिस तरह बाबा साहब दलितों के लिये भगवान है, उसी तरह अब राहुल गांधी भी बाबा साहब की तरह उनके भगवान तुल्य है. इसलिए उनके फोटो को बाबा साहब के साथ छपवाया है. राहुल गांधी जैसे बेटे को जन्म सोनिया गांधी ने दिया, इसलिए उनके फोटो को भी कार्ड पर बराबरी का स्थान दिया है.’
शादी के कार्ड राहुल गांधी का फोटो छपने पर बीजेपी चुटकी लेकर तंज कस रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर भदौरिया का कहना है कि योगेश दंडोतिया ने राहुल औऱ सोनिया गांधी को सम्मान दिया, ऐसे में बीजेपी उनकी भावनाओं का आदर करती है, तंज कसते हुए साथ मे यह भी कहा कि राहुल गांधी की शादी का कार्ड अभी तक नही छपा है लेकिन कम से कम राहुल गांधी का शादी के कार्ड पर फोटो तो छप ही गया. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि यह कार्ड राहुल गांधी तक पहुंचे और जल्द राहुल गांधी शादी करें औऱ उनकी शादी का कार्ड छपे, जिससे सभी को खुशी होगी.
Location :
Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 22:34 IST
बहन की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, देखते ही जुबान पर आया मोस्ट बैचलर का नाम