Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 20:11 IST
West Champaran Gold Rate: लग्न का सीजन चल रहा है और लोग गहने की खरीदारी भी कर रहे हैं. हालांकि सोने के भाव में बढ़ोतरी के चलते लोगों में हिचकिचाहट भी देखने को मिल रहा है. वर्तमान में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 86,70...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- गोल्ड की कीमत 24 कैरेट 86,700 रु और 22 कैरेट 79,460 रु है.
- शादी सीजन में 22 कैरेट गहनों की खरीदारी बढ़ी.
- मार्च तक गोल्ड की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं.
पश्चिम चम्पारण. बेतिया के सर्राफा बाज़ार में गहमा-गहमी का माहौल है, हालांकि कुछ दिनों पहले की तुलना में वर्तमान की स्थिति थोड़ी डाउन जरूर चल रही है. जानकारों की माने तो, गोल्ड की कीमत में आई बढ़ोतरी के कारण लोगों में खरीदारी को लेकर थोड़ी बहुत हिचकिचाहट देखी जा रही है. लेकिन, शादी को लेकर गहनों की खरीदारी का सिलसिला जारी है. खरीदारों की माने तो, शादी के कार्यक्रम में गोल्ड की महत्ता इतनी बढ़ चुकी है इतना कि इसके बिना अब कुछ भी संभव नहीं है. ऐसे में कीमत चाहे कितनी भी ऊपर क्यों न चली जाए, खरीदारी तो करनी ही पड़ेगी.
22 कैरेट से बने गहनों की बिक्री अधिक
बेतिया के सुप्रिया रोड स्थित नंदनी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर मुनेश्वर कुमार आर्य बताते हैं कि वर्तमान में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 86,700 रुपए, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 79,460 रुपए तथा 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. दुकान पर आने वाले ज्यादातर खरीदार 22 कैरेट से बने गहनों की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि कीमत में चढ़ाव होने की वजह से 18 कैरेट गोल्ड से बने गहनों की भी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है.
कीमत में उछाल के बावजूद लोग कर रहे खरीदारी
शादी समारोह को लेकर गहनों की खरीदारी के लिए आए बेतिया के राजगुरु चौक निवासी जितेंद्र कुमार बताते हैं कि गोल्ड की कीमत में बढ़ोतरी होने से खरीदारों की परेशानियां बढ़ी है. पहले जितने खर्च में जरूरत के अनुसार गहनों की खरीदारी हो जाती थी, अब उतने ही गहनों की खरीदारी के लिए बजट से अधिक राशि को खर्च करना पड़ रहा है. विडंबना इस बात की है कि गोल्ड की कीमत बढ़ने के बावजूद भी सबको मजबूरी वश खरीदारी करनी पड़ रही है. ज्यादातर लोगों ने खरीदारी की क्षमता में कटौती कर दी है.
मार्च तक नहीं दिख रहे रियायत के आसार
गोल्ड की कीमत में गिरावट की संभावना पर बात करते हुए मुनेश्वर बताते हैं कि फिल्हाल उन्हें इस बात के आसार बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे खरीदार हैं, जो कीमत में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि मार्च तक इसकी कीमतों में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिलने वाली है.
Location :
Pashchim Champaran,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 20:11 IST