Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 19:59 IST
शिमला शहर को जून माह तक 24 घंटे पानी मिलने की सुविधा मिल जाएगी, जिससे जल संकट से राहत मिलेगी. गर्मियों में पानी की भारी किल्लत होती है, लेकिन इस योजना से लोगों को लगातार जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी. प्रशासन इसके ...और पढ़ें
जून माह तक शिमला शहर को मिलेगा 24 घंटे पानी, लोगों को मिलेगी जलसंकट से राहत
हाइलाइट्स
- जून तक शिमला वासियों को 24 घंटे पानी मिलेगी.
- गर्मियों में जल संकट से निपटने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है.
- नागरिकों को नियमित जल आपूर्ति से राहत मिलेगी.
शिमला: शिमला शहर के लोगों को अब जल्द ही 24 घंटे पानी मिलने वाला है. इस परियोजना का काम अब लगभग आखिरी चरण में पहुंच चुका है. जून 2025 तक शिमला के लिए 24 घंटे पानी की सुविधा को शुरू करने का टारगेट रखा गया है. इस बारे में नगर निगम शिमला के महापौर पेयजल कंपनी के अधिकारियों और बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं. जल्द ही संजौली रेजर्वायर तक सतलुज के पानी को पहुंचाने का काम पूरा होगा. इससे गर्मियों के दौरान शिमला शहर के लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि जल्द ही शिमला शहर को 24 घंटे पानी मिलेगा. गर्मियों के दौरान अक्सर शिमला शहर में जलसंकट देखने को मिलता है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर शिमला शहर को पानी की सुचारू सप्लाई मिल पाएगी. इस बारें में पेयजल कंपनी और बिजली बोर्ड के अधिकारियों की बैठक की गई है. सभी अधिकारियों को मौके पर भी लेकर जाया जाएगा, ताकि पानी की सप्लाई में होने वाली किसी भी प्रकार की मुश्किल को अधिकारियों के सामने रखा जा सके.
मोटर के लिए लगाया जाएगा ट्रांसफार्मर
महापौर ने बताया कि जून 2025 तक इस कार्य को पूरा करने का टारगेट रखा गया है. पानी को लिफ्ट करने के लिए इस्तेमाल होने वाली मोटर के लिए 66 केवी के ट्रांसफार्मर को लगाया जाना है. लेकिन, उसमें समय लग सकता है. हालांकि, फिलहाल 22 केवी के ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता पर लगाया जाना है.
इससे पानी बेहतर तरीके से लिफ्ट हो पाएगा. शकरोडी से पानी के संजौली रेजर्वायर पहुंचने के बाद पानी को विभिन्न वार्डों में बनाए गए डिस्ट्रीब्यूशन टैंक में सप्लाई किया जाएगा. इन टैंकों के माध्यम से ही पानी लोगों के घरों तक पहुंचेगा.
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 19:57 IST