Last Updated:February 07, 2025, 21:43 IST
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में ऑपरेशन टाइगर पर एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को जवाब दिया है. कहा-हम ही असली टाइगर हैं. महाराष्ट्र में वोटों में गड़बड़ी पर राहुल गांधी को भी नसीहत दे डाली.
हाइलाइट्स
- शिंदे ने कहा, राहुल गांधी हार मानते नहीं..गलती स्वीकार करेंगे तभी तो सुधार होगा.
- बड़ा दावा-अभी तो ट्रेलर है..पिक्चर अभी बाकी है. कई बड़े नेता हमारे साथ आएंगे.
- उद्धव गुट ने लगाया था आरोप, शिंदे कर रहे हमारे नेताओं को तोड़ने की कोशिश.
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘ऑपरेशन टाइगर’ पर उद्धव ठाकरे को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि असली शिवसेना और असली टाइगर हम और हमारे लोग हैं. किसी की दाल नहीं गलने वाली है. शिंदे ने राहुल गांधी के उस आरोप भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में जान बूझकर वोट बढ़वाए गए ताकि बीजेपी को फायदा पहुंचाया जा सके. शिंदे ने कहा, ‘महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम से पूरे विपक्ष को 440 वोल्ट का झटका लगा है. उससे वो अभी उबर नहीं पाए है. इसलिए ऐसी बात कर रहे हैं.’
शिंदे ने कहा, राहुल गांधी हार मानते नहीं..गलती स्वीकार करेंगे तभी तो सुधार होगा. यह उन्हें समझ नहीं आ रहा. उन्हें किसी तरह लोकसभा चुनाव में सीटें मिल गईं क्योंकि उन्होंने फर्जी कहानी फैलाई. जब उन्हें हार का सामना करना पड़ता है, तो वे ईवीएम,चुनाव आयोग को दोष देते हैं. अब वे मतदाता सूची को दोष दे रहे हैं. यह सिर्फ इतना है कि राहुल गांधी जानते हैं कि वे दिल्ली में उनकी हार होने वाली है, इसलिए इस तरह का आरोप-प्रत्यारोप की कहानी बना रहे हैं. ढाई साल हमने जो विकास के काम किए. लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं समेत सभी के लिए काम किया. विकास किया राज्य का, इसलिए लोगों ने हमें वोट दिया.
ऑपरेशन टाइगर पर
महाराष्ट्र में ऑपरेशन टाइगर पर शिंदे ने उद्धव को जवाब दिया. उन्होंने कहा, असली टाइगर और असली शिवसेना हमारे साथ है. उधर नकली हैं. यह जनता ने अपने मत से साबित कर दिया है. अभी तो ट्रेलर है..पिक्चर अभी बाकी है. कई बड़े नेता हमारे साथ आएंगे. हमारे दरवाजे खुले हुए हैं. हमें कोई cognition tiger चलाने की जरूरत नहीं. लोग हमारे साथ आ रहे हैं. शिंदे ने कहा, हम जनता के बीच रहकर काम करते हैं. फेसबुक सरकार नहीं चलाते. आरोप लगाने से नहीं, काम करने से लोगों के वोट मिलते हैं.
क्या है ऑपरेशन टाइगर
उद्धव गुट ने आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे हमारे नेताओं और सांसदों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके उद्धव गुट के सांसदों ने एकजुटता दिखाई. कहा, हम सब एक साथ हैं. हमारे सभी 9 सांसद हमारे वज्र हैं. एकनाथ शिंदे गुट ही जानता है कि वे किस आधार पर दावा कर रहे हैं. हम सब उद्धव ठाकरे के साथ हैं.’ वहीं, सांसद अरविंद सावंत ने कहा, सच्चाई सामने आनी चाहिए.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 07, 2025, 21:43 IST
असली टाइगर हम...एकनाथ शिंदे ने उद्धव को दिया जवाब, राहुल गांधी को भी सुना गए