Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 07, 2025, 21:47 IST
Indian Railway News: तिरुवनंतपुरम उत्तर से कोरबा के लिए चलने वाली तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. खम्मम स्टेशन पर चल रहे तीसरी रेलवे लाइन की कमीशनिंग और संबलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड के आधुनिक...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस 10, 13, 17 फरवरी को रद्द.
- कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 12, 15, 19 फरवरी को नहीं चलेगी.
- खम्मम स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण ट्रेनें रद्द.
कोरबा. सिकंदराबाद रेल मंडल के खम्मम स्टेशन पर तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के चलते कोरबा-तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन को 10 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, तिरुवनंतपुरम उत्तर से कोरबा के लिए रवाना होने वाली तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर-22648) 10, 13 और 17 फरवरी को रद्द रहेगी. वहीं, कोरबा से तिरुवनंतपुरम की ओर जाने वाली कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर-22647) 12, 15 और 19 फरवरी को अपनी यात्रा शुरू नहीं करेगी.
निर्माण कार्य को लेकर ट्रेनें हुई है रद्द
यह निर्णय खम्मम स्टेशन पर चल रहे तीसरी रेलवे लाइन के महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के कारण लिया गया है. रेलवे का उद्देश्य इस निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर रेल सेवाओं को सुचारू रूप से चलाना है. इस बीच, काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन में भी 10 से 20 फरवरी तक निर्माण कार्य चलने वाला है. हालांकि, इस सेक्शन में निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों के रद्द होने की सूचना अभी तक नहीं है. इसके अतिरिक्त, संबलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के कारण 5 फरवरी से 30 अप्रैल तक कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. ये ट्रेनें अब संबलपुर स्टेशन से न गुजरकर सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी होकर चलेंगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ काउंटर से अपनी ट्रेनों की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें.
पहले से टिकट बुक कराने वालों की बढ़ी परेशानी
कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस के रद्द होने से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. खासकर उन यात्रियों को जिनके पास पहले से ही टिकट बुक हैं, उन्हें अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करना होगा. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे रद्द हुई ट्रेनों के बदले अन्य विकल्पों का उपयोग करें या अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित करें.
Location :
Korba,Chhattisgarh
First Published :
February 07, 2025, 21:47 IST