Last Updated:February 07, 2025, 18:02 IST
LIC ने Q3 में 17% मुनाफा बढ़ाकर ₹11,056 करोड़ कमाया, जबकि शुद्ध प्रीमियम आय 8.6% घटकर ₹106,891.48 करोड़ रही.
हाइलाइट्स
- LIC का Q3 मुनाफा 17% बढ़कर ₹11,056 करोड़ हुआ.
- शुद्ध प्रीमियम आय 8.6% घटकर ₹106,891.48 करोड़ रही.
- LIC का Q3 मुनाफा 17% बढ़कर ₹11,056 करोड़ हुआ.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आज दिसंबर तिमाही के अपने वित्तीय परिणाम की घोषणा की. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) साला आधार पर 17% बढकर ₹11,056 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹9,444.42 करोड़ था. हालांकि, LIC की शुद्ध प्रीमियम आय में सालाना आधार पर 8.6% की गिरावट आई, जो ₹117,016.93 करोड़ से घटकर ₹106,891.48 करोड़ रह गई.
खबर अपडेट हो रही है…
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 18:02 IST