Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 15:28 IST
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम अपने होटल और रेस्टोरेंट में कपल को आकर्षित करने के लिए खाने और ठहरने पर विशेष डिस्काउंट देने जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ हिमाचल की खूबसूरत वा...और पढ़ें
![वेलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं शिमला तो ऐसे बुक करें होटल, मिलेगा बंपर फायदा वेलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं शिमला तो ऐसे बुक करें होटल, मिलेगा बंपर फायदा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4961682_cropped_07022025_000339_hptdchotelthesuketsunderna_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हिमाचल में वेलेंटाइन डे पर खास ऑफर
हाइलाइट्स
- वेलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
- HPTDC के होटलों में कपल्स को मिलेगा डिस्काउंट.
- इस मौके पर होटलों और रेस्टोरेंट में जोड़ों के लिए खास ऑफर दिए जाते हैं.
शिमला: 14 फरवरी को हर साल वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. यह दिन प्यार करने वाले जोड़ों को कई प्रकार से अपने प्यार का इजहार करने का मौका देता है. साथ ही इस दिन कई नए जोड़े भी बनते हैं. वैलेंटाइंस डे से पहले वैलेंटाइन वीक भी मनाया जाता है, जो 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी को खत्म होता है. इस दिन जोड़ों को आकर्षित करने के लिए कई होटल और रेस्टोरेंट विशेष ऑफर चलाते है.
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम भी अपने होटल और रेस्टोरेंट में जोड़ों को आकर्षित करने के लिए खाने और ठहरने पर विशेष डिस्काउंट देने जा रहा है.
14 फरवरी को लागू रहेंगे ये डिस्काउंट
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर कपल को आकर्षित करने के लिए निगम के होटलों और रेस्टोरेंट में खाने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही निगम के होटल में ठहरने पर भी 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा. यह डिस्काउंट केवल 14 फरवरी को ही लागू रहेगा. बता दें कि सीजन के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए निगम के होटल में पहले से ही डिस्काउंट चल रहे हैं.
15 अप्रैल तक उठा सकेंगे फायदा
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने सीजन के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 3 जनवरी 2025 से अपने होटल में 20 से 40 फ़ीसदी तक के डिस्काउंट जारी किए थे. यह डिस्काउंट 15 अप्रैल 2025 तक जारी रहेंगे. इसमें होटलों के अनुसार अलग अलग डिस्काउंट दिए गए है.
बता दें कि निगम 56 होटलों और कई रेस्टोरेंटों का संचालन करता है. इन सभी होटलों को लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुक कर सकते है. ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग के लिए लोग www.hptdc.in पर जा कर अपना होटल बुक कर सकते हैं.
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 15:28 IST