Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 18:13 IST
कुल्लू घाटी के समृद्ध देवता खुडी जहल 21 फरवरी को सोने के रथ पर सवार होकर आनी देहुरी से छोटी काशी मंडी के लिए रवाना होंगे. कई स्थलों पर रुकते हुए वे 26 फरवरी को मंडी पहुंचेंगे, जहां उनका राजा माधव राय के साथ देव...और पढ़ें
देव खुड़ी जहल की तस्वीर
हाइलाइट्स
- देव खुडी जहल 21 फरवरी को देहुरी से छोटी काशी मंडी के लिए रवाना होंगे.
- वे सोने के रथ पर सवार होकर कई स्थलों पर रुकते हुए यात्रा करेंगे.
- 26 फरवरी को मंडी पहुंचकर उनका राजा माधव राय के साथ देव मिलन होगा.
मंडी: मंडी जिला को बाबा भूतनाथ की नगरी कहा जाता है. यहां पर हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य देव कुंभ (शिवरात्रि जातर) आयोजित होता है. इस बार भी इसमें कुल्लू घाटी के आराध्य देव खुडी जहल शामिल होंगे. यह फैसला देहुरी में हुई बैठक में लिया गया. देवता के कारदार शेर सिंह और कायश पूर्ण शर्मा ने बताया कि आराध्य देव ने छोटी काशी (मंडी) जाने की इच्छा जताई है और देव आदेश उनके लिए सर्वोपरि है.
कुल्लू घाटी के सबसे अमीर देवता माने जाने वाले देव खुडी जहल अपने सोने के रथ पर विराजमान होकर 21 फरवरी को आनी- देहुरी से छोटी काशी की राह पकड़ लेंगे. इस बीच में जगह जगह रुक कर 26 को मंडी पहुंच जाएंगे और उसके बाद राजा माधव राय के साथ इनका देव मिलन होगा.
मंडी में 7 दिनों तक विराजमान रहेंगे देवता
देवता के प्रतिनिधि आकाश शर्मा के अनुसार देव कमेटी ने डीसी मंडी को देवता का रूट प्लान बता दिया है. 21 फरवरी को देवता अपने देवस्थान से मंडी की ओर रवानगी करेंगे. वहीं रास्ते में देवता के प्रोटोकॉल के हिसाब से सबसे पहले निहरी फिर गोहर होते हुए 26 को मंडी पहुंच जाएंगे. उसके बाद प्रोटोकॉल के हिसाब से मंडी के राजा कृष्ण रूप माधव राय से मिलन के बाद मंडी के ऐतिहासिक एकादश रुद्र मंदिर में सात दिन तक विराजमान रहेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे .
मंडी के प्राचीन देवता है खुडी जहल
देवता के प्रतिनिधि ने लोकल 18 की टीम से बातचीत करते हुए बताया कि यह कुल्लू सहित रामपुर और मंडी के एक प्राचीन देवता है और सबसे अमीर देवता भी इन्हें ही माना गया है. इनका देवरथ सोने से बना हुआ है, जो काफी ज्यादा कीमती है. ऐसे में जिला प्रशासन से यह भी अनुरोध है कि देवता के साथ सिक्योरटी भी प्रदान की जाए.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 18:13 IST