Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 07, 2025, 21:27 IST
India Vs England 2nd ODI: विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी की संभावना के साथ सवाल उठ रहे हैं कि किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा. पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर में से किसी...और पढ़ें
ओपनियन देते
हाइलाइट्स
- विराट की वापसी से किसी खिलाड़ी को बाहर होना पड़ेगा.
- श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, या यशस्वी जायसवाल में से कोई बाहर हो सकता है.
- पहले मैच में गिल और अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
हजारीबाग. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. रविवार को दूसरा मुकाबला कटक में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है, खासकर विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी को लेकर. श्रृंखला के पहले मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेल पाए थे क्योंकि मैच से पहले उनके घुटने में दिक्कत थी. अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वे दूसरे मैच में वापसी करेंगे. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कोहली की वापसी के लिए टीम से किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा?
किसका कट सकता है पत्ता?
अगर विराट कोहली दूसरे मैच में खेलते हैं, तो श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है. पहले वनडे में शुभमन गिल ने 87 रन और श्रेयस अय्यर ने 59 रन बनाए थे, जिससे उन्हें बाहर करने का फैसला मुश्किल हो सकता है. दूसरी ओर, यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा, जिससे उनके बाहर होने की संभावना बढ़ सकती है.
क्रिकेट कोच और विशेषज्ञों की राय
क्रिकेट के कोच और विशेषज्ञों ने इस मसले पर अलग-अलग राय दी है. कोच मनोहर सिंह का कहना है, “विराट कोहली बड़े खिलाड़ी हैं और चैंपियंस ट्रॉफी भी नजदीक है. ऐसे में उनका खेलना लगभग तय है. अगर परफॉर्मेंस के आधार पर देखें तो श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करना होगा. हालांकि, रोहित शर्मा को भी खुद को टीम से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि उनकी हालिया फॉर्म उतनी प्रभावी नहीं रही.” कुणाल सिंह ने कहा, “यह एक मुश्किल फैसला होगा, लेकिन विराट की वापसी के लिए शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को कुर्बानी देनी होगी. मोहन यादव ने तर्क दिया कि, “पहले मैच में यशस्वी जायसवाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. विराट कोहली को तो टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता, ऐसे में जायसवाल को ही बाहर करना सबसे अच्छा विकल्प होगा.” विशाल कुमार ने कहा, “कोई न कोई तो बाहर होगा ही. सभी खिलाड़ी अच्छे हैं. अब इसका फैसला तो मैच के दिन ही होगा.”
क्या होगा कोहली की वापसी का असर
विराट कोहली की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को बाहर किया जाता है. क्या कप्तान रोहित शर्मा टीम कॉम्बिनेशन में कोई बड़ा बदलाव करेंगे, या फिर पिछले मैच में कमजोर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की छुट्टी होगी? इसका जवाब रविवार को मैदान पर ही मिलेगा.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 07, 2025, 21:27 IST