Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 21:11 IST
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी का सत्यापन जरूरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक सभी किसानों के खाते में यह राशि आ जाए, इसके लेकर कृषि विभाग में प्रयासरत ह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 24 फरवरी को किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये.
- ई-केवाईसी सत्यापन 10 फरवरी तक पूरा करें.
- वसुधा केंद्र या सीएससी से ई-केवाईसी कराएं.
गोपालगंज:- आने वाले 24 फरवरी को सभी किसान के खाते में दो-दो हजार रुपये आने वाले हैं. यह 2000 रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 19वीं किस्त है. बिहार के भागलपुर से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. किसानों के खाते में बिना किसी दिक्कत के यह रुपया आ जाये, इसके लिए जरूरी है कि वे अपने ई-केवाईसी का सत्यापन करा लें. दरअसल सम्मान निधि की राशि प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी का सत्यापन जरूरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक सभी किसानों के खाते में यह राशि आ जाए, इसके लेकर कृषि विभाग में प्रयासरत है. 10 फरवरी तक सभी किसानों के ई-केवाईसी के सत्यापन पूरा करने की अपील की गई है.
ऐसे कराएं ई-केवाईसी का सत्यापन
सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसान अपने ई-केवाईसी का सत्यापन वसुधा केंद्र या सीएससी के माध्यम से करा सकते हैं. इसके अलावा कृषि विभाग के कृषि समन्वयक या प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर सत्यापन कराया जा सकता है. किसानों को थंब इंप्रेशन देकर सत्यापन करना होगा. किसानों के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी, जिसे बताने के बाद सत्यापन का कार्य पूरा होगा.
कृषि समन्वयक घर-घर जाकर कर रहे वेरीफिकेशन
ई केवाईसी के वेरिफिकेशन के लिए कृषि विभाग ने कृषि समन्वयकों को विलेज नोडल ऑफिसर बनाया गया है, जो अपने मोबाइल के माध्यम से सत्यापन कर सकते हैं. जो किसान बाहर रह रहे हैं, उन्हें भी सूचना दी जा रही है. वहीं मृत किसानों का नाम सूची से हटाया जा रहा है. गोपालगंज जिले में दो लाख 43 हजार 824 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें दो लाख और 38 हजार 272 किसानों का ई-केवाईसी कंप्लीट हो चुका है. बाकी किसानों का सत्यापन पूरा करने का काम जारी है. 10 फरवरी तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 21:11 IST