Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 18:16 IST
Gopalganj News: गोपालगंज में एसपी अवधेश दीक्षित ने कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए 4 थानेदारों को हटाया और 10 का तबादला कर दिया है. नए पदस्थापित थानाध्यक्षों को को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया गया ...और पढ़ें
![बिहार के इस जिले में थानेदारों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 4 को हटाया, 10 का ट्रांसफर बिहार के इस जिले में थानेदारों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 4 को हटाया, 10 का ट्रांसफर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bihar-NDA-MP-10-2025-02-d87371389b339a382a04af400a5be80c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
गोपालगंज में कानून-व्यवस्था में सुधार लाने और क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बड़ा एक्शन लिया है.
हाइलाइट्स
- गोपालगंज में क्राइम कंट्रोल की दिशा में पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्षों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- मीरगंज, महम्मदपुर, फुलवरिया व श्रीपुर में अपराध रोकने के लिए नये पुलिस अफसरों को थानाध्यक्ष बनाया गया है
- खराब प्रदर्शन और सुस्ती बरतनेवाले पुलिस अफसरों पर लगातार की जा रही कार्रवाई, 24 घंटे में योगदान का आदेश
गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में कानून-व्यवस्था में सुधार लाने और क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने चार थानेदारों को थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया है. वहीं, 10 थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है. सुस्त और खराब प्रदर्शन वाले थानेदारों पर कार्रवाई की गयी है. बेहतर कार्य करनेवाले अपर थानाध्यक्षों को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, 24 घंटे के अंदर सभी नव पदस्थापित थानाध्यक्षों को अपने-अपने थानों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
एसपी ने इस कदम को अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से उठाया है. एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के कामकाज में सुधार लाने के लिए यह कार्रवाई की गयी है, और सभी अधिकारियों को उनके नए पदस्थापन स्थान पर अगले 24 घंटे के भीतर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. नवीन पदस्थापना में जिन अधिकारियों को तैनात किया गया है, उनमें मीरगंज, बैकुण्ठपुर, फुलवरिया, कटेया, और माझागढ़ थानों के थानाध्यक्ष शामिल हैं.
24 घंटे में देना होगा योगदान
अन्य थानाध्यक्षों का स्थानांतरण विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया गया है. एसपी द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, सभी पुलिस अधिकारी अगले 24 घंटे में अपने नव पदस्थापित स्थानों पर योगदान देंगे और इसकी जानकारी लिखित रूप में एसपी को देंगे. इस कार्रवाई से यह साफ संदेश जाता है कि एसपी कानून व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हैं और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किसी भी तरह की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा.
देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट
नाम वर्तमान पदस्थापन नव पदस्थापन
किशोरी चौधरी थानाध्यक्ष, मीरगंज थानाध्यक्ष, कटेया
राजीव रंजन सिंह थानाध्यक्ष, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष, मांझा
कैप्टन शाहनवाज थानाध्यक्ष, फुलवरिया थानाध्यक्ष, भोरे
अभिषेक कुमार थानाध्यक्ष, कटेया थानाध्यक्ष, बैकुंठपुर
अनिल कुमार अपर थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष, मीरगंज
धीरज कुमार थानाध्यक्ष, थावे थानाध्यक्ष, सिधवलिया
जय हिंद यादव एसआइ, नगर थाना थानाध्यक्ष, फुलवरिया
हरेराम कुमार थानाध्यक्ष, सिधवलिया थानाध्यक्ष, थावे
राजा राम एसआइ सिधवलिया थानाध्यक्ष, महम्मदपुर
नेहा कुमारी अपर थानाध्यक्ष, मीरगंज थानाध्यक्ष, श्रीपुर
संग्राम सिंह थानाध्यक्ष, मांझा एसआइ, नगर थाना
अमित कुमार थानाध्यक्ष, महम्मदपुर एसआइ, नगर थाना
पप्पू कुमार थानाध्यक्ष, श्रीपुर एसआइ, भोरे थाना
दीपिका रंजन थानाध्यक्ष, भोरे एसआइ, मीरगंज
नेहा, अनिल, जयहिंद व राजा राम को बड़ी जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षक की ओर से मीरगंज थाने की अपर थानाध्यक्ष और महम्मदपुर थाने की पूर्व थानाध्यक्ष रही नेहा कुमारी को श्रीपुर थाने की कमान सौंपी गयी है. शराब तस्करों पर कार्रवाई के लिए नेहा कुमारी जानी जातीं हैं और अपराध रोकने में इनकी महत्वूपर्ण भूमिका है. नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष रहे अनिल कुमार को मीरगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है. अनिल कुमार इसके पहले गया जिला के नक्सल थाना बांके बाजार, पाई बिगहा, आमस, पटना में विक्रम, कंकड़बाग, बगहा में चिउटाहा, ठकराहा, बेतिया में सोनवर्षा मटियरिया, मुफ्फसिल, मोतिहारी में टाउन थाना और शिवहर में पिपराही थाने में काम कर चुके हैं. अपराध रोकने और अपराधियों को सजा दिलाने में इनकी बड़ी भूमिका रही है. वहीं, जयहिंद कुमार इसके पहले बरौली के थानाध्यक्ष रह चुके हैं. राजा राम भी तेज तर्रार पुलिस अफसरों में जाने जाते हैं.
Location :
Gopalganj,Gopalganj,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 18:16 IST