Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 15:25 IST
Samastipur Bihar Rojgar Mela 2025: बिहार के समस्तीपुर में 9 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में 20 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही है. सभी कंपनी अपने मानक के अनुरूप युवाओं को ज...और पढ़ें
काल्पनिक फोटो
हाइलाइट्स
- समस्तीपुर में 9 फरवरी को रोजगार मेला होगा.
- 20 से अधिक कंपनियां 1000 पदों पर भर्ती करेंगी.
- NCS रजिस्ट्रेशन, बायोडाटा और प्रमाण पत्र जरूरी.
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. इस जिले के बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है. इस जॉब कैंप का आयोजन 9 फरवरी को होगा और इसका आयोजन समस्तीपुर के मोहनपुर रोड स्थित होली मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में होगा. इस रोजगार मेले में 20 से अधिक कंपनियां भाग ले रही है और एक हजार पदों पर युवाओं को जॉब दिया जाएगा. इसमें युवक और युवतियां दोनों शामिल हो सकते हैं. इसे अलावा रोजगार परख मार्गदर्शन के लिएकई विभागों का स्टॉल भी लगाया जाएगा.
एक हजार युवाओं को रोजगार देने का है लक्ष्य
समस्तीपुर के जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि 9 फरवरी को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 20 से अधिक कंपनियां एक हजार युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे. युवाओं को माइक्रोफाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर, सेल्स, इंश्योरेंस, बैंकिंग, हेल्थ, सर्विस सेक्टर आदि क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों में काम करने का अवसर मिलेगा. युवाओं का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा और उनकी योग्यता के अनुसार कंपनी सैलरी सहित अन्य सुविधा देगी. उन्होंने बताया कि यहां युवाओं को सिर्फ रोजगार नहीं मिलेंगे बल्कि विभागीय स्टॉल के जरिए योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी.
एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले का आयोजन श्रम संसाधन विभाग तत्वावधान में जिला नियोजनालय समस्तीपुर द्वारा किया जा रहा है. इसमें निजी प्रतिष्ठान, कंपनियां, और विभिन्न क्षेत्रों से नियोजन के अवसर प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. आवेदकों को अपने साथ NCS पर रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति, बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है. यह सभी दस्तावेज़ जरूरी होंगे ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई दिक्कत ना हो और उम्मीदवार आसानी से अपने चयन के लिए योग्य साबित हो सकें.
Location :
Samastipur,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 15:25 IST