महाकुंभ 2025 जारी है और अब तक करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। जो महाकुंभ नहीं जा पाएं वे घर बैठे सोशल मीडिया पर ही इसका आनंद लेते रहे। इस महाकुंभ में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई। वहीं, कई लोगों ने वीडियो के जरिए अपने बिजनेस आइडियाज़ को शेयर कर लोगों को लाखों रुपए छापने की सलाह दी। आज हम आपके सामने ऐसे ही लोगों के वीडियोज़ लेकर आए हैं। जिनमें कई लोगों ने दातुन बेच तो कई लोगों चाय बेचकर हजारों-लाखों रुपए कमाने का तरीका बताया।
दातुन बेचने का आइडिया गर्लफ्रेंड ने दिया
कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसे दातुन बेचते हुए देखा गया। वीडियो में लड़के ने बताया कि ये बिजनेस आइडिया उसकी गर्लफ्रेंड का था। जिसने उसे कहा था कि महाकुंभ में जाकर दातुन बेचे। जिससे वह हर रोज हजारों रुपए आराम से कमा सकता है।
भेल की रेड़ी लगाकर रोज हजारों रुपए छाप रहा है ये लड़का
ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें एक लड़का महाकुंभ में लाखों-करोड़ों रुपए कमाने का दावा कर रहा है। उसने बताया कि उसने महाकुंभ में चाय की टपरी के साथ-साथ भेल-पूरी की भी रेड़ी डाल दी है। भेल वह खुद बेच रहा है और चाय वाली दुकान पर उसने किसी अन्य लड़के को बिठा दिया है। लड़का वीडियो में यह भी हते हुए सुना जा सकता है कि वह 30 की एक भेल बेच रहा है। अगर दिन भर में 500 लोगों ने भी उसके भेल खरीद लिए तो हिसाब लगा लें कि उसने एक दिन में 15 हजार रुपए कमा लिए। लड़का आगे वीडियो में लोगों को सलाह देते हुए यह भी कहता है कि कॉर्पोरेट से बाहर निकलें और महाकुंभ में खुद का बिजनेस करें।
चाय बेचकर रोज के 8-10 हजार रुपए बना रहा है ये भाई
एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़का लोगों को बिजनेस आइडिया देते हुए नजर आया। लड़का अपने हाथ में केतली लिए हुए नजर आ रहा है और वह बताता है कि इस केतली में इतनी चाय है कि इससे आप हर रोज 8-10 हजार रुपए कमा सकते हैं और 45 दिन में इस महाकुंभ के अवसर पर आप आराम से 3-4 लाख रुपए कमा सकते हैं।
टिका-चंदन लगाने में भी है अच्छा-खासा पैसा
प्रयागराज के अंदर महाकुंभ में टिका चंदन लगाने वालों का भी बिजनेस कमाल का है। इस बिजनेस के बारे में बताते हुए एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उसने दावा किया कि वह 1 आदमी को टिका लगाने के 10 रुपए लेता है। ऐसे ही अगर उसने दिन में कम से कम एक से दो हजार आदमी को भी टिका लगा दिया तो उसके रोज के 10-20 हजार रुपए बन जाएंगे। ऐसे ही महाकुंभ के 45 दिन में वह करीब साढ़े 4 से साढ़े 8 लाख रुपए कमा लेगा।
शख्स पानी में चुंबक डालकर निकाल लेता है 3-4 हजार रुपए
महकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हुआ। जिसमें एक शख्स नदी में चुंबक डालकर सिक्के निकालते नजर आ रहा है। शख्स से एक आदमी जब यह पूछता है कि ये क्या है? इस पर शख्स बताता है कि ये चुंबक है सर। इसे नदी में डालकर वह सिक्के निकालता है। शख्स से जब पूछा गया कि कितना निकल आता है। तो वह बताता है कि एक बार में कम से कम दो से ढाई सौ सिक्के निकल आते हैं और पूरे दिन में कम से कम 3-4 हजार रुपए निकल आता है।
खिलौने बेचकर शख्स रोज कमा रहा है 3000 रुपए
सोशल मीडिया पर एक ऐसा और वीडियो सामने आया। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि उज्जैन से खिलौने बेचने आए गोविंद नाम का शख्स हर रोज खिलौने बेचकर 3-4 हजार रुपए कमा रहा है।
ये भी पढ़ें: